अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अमेरिका, कनाडा और थाईलैंड से भेजे गए 105 संदिग्ध पार्सलों से करीब 3.45 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की है. इन पार्सलों में हाइब्रिड गांजा, चरस, एमडीएमए और कैनबिस ऑयल समेत कई मादक पदार्थ छिपाए गए थे. तस्करों ने जांच एजेंसियों को गुमराह करने के लिए सॉफ्ट टॉय और फूड प्रोडक्ट्स, जैसे कि प्रोटीन पाउडर के डिब्बों में इन ड्रग्स को छिपाया था.
इस तरह हुआ खुलासा
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक क्राइम ब्रांच को कुछ समय पहले सूचना मिली थी कि विदेशों से ड्रग्स को खिलौनों और खाद्य उत्पादों में छिपाकर भारत भेजा जा रहा है. इसके बाद, अहमदाबाद के फॉरेन पोस्ट ऑफिस में आए 105 संदिग्ध पार्सलों की जांच की गई. ये पार्सल कई दिनों से बिना क्लेम किए पड़े थे. जब इनकी गहन जांच की गई, तो इनमें से 10.55 किलोग्राम हाइब्रिड गांजा, 79 ग्राम चरस, 248 ग्राम एमडीएमए, 32 बोतल कैनबिस ऑयल और छह बोतल आइसोप्रोपाइल नाइट्राइट बरामद हुआ.
डार्क वेब के जरिए दिया गया था ऑर्डर
जांच में पता चला है कि इन पार्सलों को डार्क वेब के जरिए भारत में ऑर्डर किया गया था. अपराधी ड्रग्स तस्करी के लिए जानबूझकर गलत या अधूरी जानकारी देकर पार्सल भेजते हैं. आरोपी लोकल पोस्टमैन की हरकतों पर नजर रखते हैं और जैसे ही पार्सल उनके इलाके में पहुंचता है, वो उसे किसी बहाने से हासिल कर लेते हैं.
क्राइम ब्रांच ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत अज्ञात भेजने वालों और इसे लेने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस का कहना है कि तस्करों की पहचान के लिए विस्तृत जांच की जा रही है.