scorecardresearch
 

सूरत रेप केस में नारायण साईं ने गुनाह कबूला, 8 अन्य महिलाओं से भी संबंध की बात मानी

सूरत रेप केस के मुख्य आरोपी नारायण साईं ने सात दिनों की पुलिस रिमांड के दौरान अपने गुनाह कबूल लिए हैं. साथ ही नारायण साईं ने स्वीकार किया कि जमुना का बेटा मोक्ष उसी का बेटा है और अन्य 8 महिलाओं के साथ उसके नाजायज संबंध हैं.

Advertisement
X
नारायण साईं
नारायण साईं

सूरत रेप केस के मुख्य आरोपी नारायण साईं ने सात दिनों की पुलिस रिमांड के दौरान अपने गुनाह कबूल लिए हैं. साथ ही नारायण साईं ने स्वीकार किया कि जमुना का बेटा मोक्ष उसी का बेटा है और अन्य 8 महिलाओं के साथ उसके नाजायज संबंध हैं.

Advertisement

सूरत की पीड़िता द्वारा आसाराम के बेटे नारायण साईं पर लगाए गए रेप के आरोप में नारायण साईं की 7 दिन की पुलिस रिमांड बुधवार को खत्म हो रही है. सूरत पुलिस नारायण को कोर्ट में पेश कर दोबारा रिमांड की मांग करेगी. सूरत पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया कि 7 दिन के पुलिस रिमांड दौरान नारायण साईं ने पीड़िता द्वारा एफआईआर में लगाए गए सभी आरोपों को काफी हद कबूल लिया है.

राकेश अस्थाना के मुताबिक, 'नारायण साईं की रिमांड आज पूरी हो रही है. तीन बजे उसे कोर्ट में पेश में कर दोबारा रिमांड मांगी जाएगी. रिमांड के दौरान उससे कड़ी पूछताछ की गई. जिसमें उसने कई खुलासे किए हैं, मुख्य आरोप जो रेप का है उसको कबूल किया है. दूसरा आरोप मोक्ष को लेकर था कि किसका लड़का है उसने कबूल किया है कि उसका लड़का है. उसके अलावा कई चीजें है जिसकी जानकारी उसने नहीं दी है. इसके अलावा 8 और महिलाओं के साथ संबंध की बात कबूल की है इसकी जांच होगी. रिमांड के दौरान 7 एक्स्ट्रा मोबाइल बरामद किए गए हैं. 3 पैन ड्राइव है एक कॉपी डेस्क उसकी जांच आगे करेंगे. उसने अपने ऊपर लगाये गए सभी आरोपों को पीड़िता के साथ संबंध की बात कबूल की है.' इससे पहले मंगलवार को सूरत रेप पीड़िता के सामने नारायण साईं से पूछताछ की गई थी. बुधवार को नारायण साईं को कोर्ट में पेश किया जाना है.

Advertisement
पढ़ें ये खबरें भी
बीवी से पूछकर साधिका से बनाए थे संबंधः नारायण साईं
रेप का आरोपी नारायण साईं है गुप्‍त रोग का शिकार!
रेप पीड़िता बोली, आसाराम और नारायण के सीने में दिल नहीं

 

Advertisement
Advertisement