scorecardresearch
 

आईएलएंडएफएस गुजरात में लगाएगी 4,000 मेगावाट का संयंत्र

इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (आईएलएंडएफएस) ने गुजरात में 4,000 मेगावाट का ताप बिजली घर स्थापित करने की योजना बनाई है जिसके लिए उसने सरकार से दीर्घकालीन ईंधन आपूर्ति मांगी है.

Advertisement
X
गुजरात
गुजरात

इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (आईएलएंडएफएस) ने गुजरात में 4,000 मेगावाट का ताप बिजली घर स्थापित करने की योजना बनाई है जिसके लिए उसने सरकार से दीर्घकालीन ईंधन आपूर्ति मांगी है.

Advertisement

आईएलएंडएफएस ने अक्तूबर में कोयला मंत्रालय को पत्र लिखकर कहा था कि उसकी योजना गुजरात के कच्छ जिले में मोटा लाइजा के निकट 4,000 मेगावाट का संयंत्र लगाने की है. कंपनी यह संयंत्र अपनी अनुषंगी नाना लाइजा पावर कंपनी के जरिए लगाएगी. परियोजना जून, 2017 में चालू होना प्रस्तावित है जिसके लिए 70 प्रतिशत कोयले की आपूर्ति घरेलू स्रोतों से की जाएगी, जबकि शेष 30 प्रतिशत जरूरत आयातित कोयले से पूरी की जाएगी.

कंपनी ने शेष 30 प्रतिशत ईंधन की आपूर्ति के लिए आस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के खान मालिकों से गठबंधन की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है. कंपनी ने 70 प्रतिशत आपूर्ति के लिए दीर्घकालीन प्रतिबद्धता की मांग की है.

परियोजना को सालाना 1.6 करोड़ टन कोयले की दरकार होगी जिसे से 30 प्रतिशत या 48 लाख टन कोयले का आयात किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement