scorecardresearch
 

भारी बारिश और 40 KM/h की रफ्तार से हवाएं, गुजरात में बन रहा साइक्लोनिक सर्कुलेशन, इन जिलों के लिए IMD का अलर्ट

मौसम विभाग (IMD) की तरफ से गुजरात में 27 अगस्त तक के लिए बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. इन दिनों समुद्री इलाकों में हवा की गति 40 किलोमीटर प्रत्ति घंटे तक की रहेगी. आइए जानते हैं किन जिलों के लिए IMD ने अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
X
Gujarat Rainfall
Gujarat Rainfall

गुजरात में इस साल मॉनसून कुछ ज्यादा ही मेहरबान नजर आ रहा है. प्रदेश में अब तक औसत से 2 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है और अब एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू होने वाला है. मौसम विभाग (IMD) की तरफ से गुजरात में 27 अगस्त तक के लिए बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. इसका कारण साइक्लोनिक सर्कुलेशन है, जिसकी वजह से गुजरात के अधिकतम जिलों में भारी बारिश होगी. मछुवारों को भी समुद्र में न जाने के लिए अलर्ट किया गया है.

Advertisement

40 किलोमीटर प्रत्ति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

मौसम विभाग के मुताबिक, इन दिनों समुद्री इलाकों में हवा की गति 40 किलोमीटर प्रत्ति घंटे तक की रहेगी. बता दें कि गुजरात में इस सीजन 73.75 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है. जो सीजन की औसतन बारिश से 2 फीसदी ज्यादा है. राज्य में अब तक सबसे अधिक बारिश कच्छ में 88.97 फीसदी, दक्षिण गुजरात में 88.38 फीसदी, सौराष्ट्र में 81.40 फीसदी, मध्य पूर्व गुजरात में 57.90 फीसदी और उत्तर गुजरात में 54.78 फीसदी बारिश अब तक दर्ज हुई है.

इन जिलों में 27 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट

अगले एक हफ्ते तक गुजरात में बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए मौसम विभाग के वैज्ञानिक रामाश्रय यादव ने कहा कि 22 अगस्त के दिन दाहोद, छोटाउदेपुर, नर्मदा, भरूच, सूरत, डांग, नवसारी, वलसाड, तापी, दमन और दादरा नगर हवेली में भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. 23 अगस्त के दिन नर्मदा, भरूच, वलसाड, दमन और दादरा नगर हवेली में भारी बारिश का अलर्ट है.

Advertisement

पूरे हफ्ते बारिश की संभावना

Gujarat weather update

वहीं, 24 अगस्त को दाहोद, छोटाउदेपुर, नर्मदा, भरूच, सूरत, डांग, नवसारी, वलसाड, तापी, दमन और दादरा नगर हवेली में भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक 25 अगस्त को गुजरात के दाहोद, महीसागर, खेड़ा, पंचमहाल, वडोदरा, छोटाउदेपुर, नर्मदा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, तापी, दमन और दादरा नगर हवेली भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है.

मौसम विभाग ने गुजरात में 26 और 27 अगस्त को दक्षिण गुजरात में भारी बारिश का अनुमान व्यक्त किया है. सौराष्ट्र के सुरेंद्रनगर, अमरेली, भावनगर, गिर सोमनाथ, बोटाद, पोरबंदर, जूनागढ़, द्वारका, गिर सोमनाथ, कच्छ और दीव में भारी बारिश का अलर्ट जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement