पीएम मोदी ने मंगलवार को गुजरात के सौराष्ट्र में सौनी प्रोजेक्ट के पहले फेज का उद्घाटन किया. इस प्रोजेक्ट से पानी की किल्लत दूर हो जाएगी. पीएम ने इस मौके पर एक रैली को भी संबोधित किया. प्रधानमंत्री बनने के बाद अपने गृहराज्य में पहली बार किसी रैली को संबोधित करते हुए मोदी गुजराती में लोगों से मुखातिब हुए. उन्होंने कहा कि विकास के मंत्र को अपनाने से गुजरात में बदलाव आएगा.
रैली में पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें:-
यह एक ऐसी शुरुआत है जिसपर हर गुजराती को गर्व होगा. मैंने गुजरात से बहुत कुछ सीखा है.
हम सभी को इसकी जानकारी होनी चाहिए कि सौनी प्रोजेक्ट ने किस तरह मूर्त रूप लिया.
जब मैंने गुजरात के सीएम की शपथ ली तब किसानों से कहा था कि आपके लिए सबसे ज्यादा जरूरी पानी है.
पहले कच्छ में जवानों को पर्याप्त पानी नहीं मिलता था. कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था कि यहां खेती भी मुमकिन है.
गुजरात ने विकास का मंत्र चुना है. इसी के सहारे राज्य की तस्वीर बदलेगी.
हम पूरे देश में रोड कनेक्टिविटी मजबूत बनाएंगे. विशेषकर गांवों के हाल सुधारेंगे.
आपको पता है कि पहले गैस मिलना कितना कठिन था. हमने इसे आसान बनाया.
उज्ज्वला योजना के तहत 2019 तक 5 करोड़ गैस कनेक्शन बांटने का लक्ष्य है.
इस योजना लाभार्थियों में 45 फीसदी उत्तर प्रदेश से हैं जो कि दलित हैं.
एलईडी बल्बों के वितरण में गुजरात देशभर में शीर्ष पर है.
हमारी सरकार ने किसानों की दशा सुधारने के लिए कई काम किए हैं.
भावी पीढ़ी के लिए हम जिम्मेदार हैं और इसलिए ही पानी का संरक्षण जरूरी है.
भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. वर्ल्ड बैंक और आईएमएफ जैसे वित्तीय संस्थानों और तमाम रेटिंग एजेंसियों ने भी इस तथ्य को स्वीकार किया है.
हमें बेटे और बेटियों में कोई फर्क नहीं करना चाहिए. अब बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटी खिलाओ पर भी ध्यान देना होगा.