गांधी के गुजरात में शराबबंदी को लेकर सख्त कानून की बात प्रचारित है, लेकिन यहां तो कमान संभालने वाले ही कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं. ऊपर से अगर पुलिस नशे में धुत्त मिले तो गांधी के राज्य के लिए इससे बड़ी दुर्भाग्य की बात क्या होगी. अहमदाबाद के ओढव में 10 पुलिसकर्मियों को शराब की 51 बोतलों के साथ गिफ्तार किया गया है.
ये पुलिसकर्मी चेन्नई से पुलिस कांफ्रेंस में हिस्सा लेकर अहमदाबाद लौट रहे थे. तभी सूचना मिली कि चेन्नई से लौट रहे पुलिसकर्मी शराब के नशे में हैं और उनके पास शराब की बोतलें भी हैं. अहमदाबाद रिंग रोड और शहर के सोनी चाली इलाके में नाकाबांदी कर तलाशी ली गई तो ये पुलिसकर्मी शराब के नशे में मिले. पुलिस की जांच पड़ताल में शराब की 51 बोतलें भी जब्त की गईं.
गिरफ्तार सभी पुलिसकर्मियों ने अपने गुनाह कुबूल कर लिए हैं. मामले में जांच कर रहे पुलिस अधिकारी एसएन टंडेल ने बताया कि सभी आरोपियों के ऊपर शराबबंदी को लेकर आईपीसी की तमाम धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
गौरतलब है कि सभी पुलिसकर्मियों पर आईपीसी की जिस धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है वह जमानती है, लेकिन कोर्ट अगर ये कहता है कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने वाली पुलिस ही जब कानून तोड़ती है तो आरोपी पुलिसकर्मियों की जमानत खारिज भी हो सकती है.