scorecardresearch
 

वाह रे महंगाई! वड़ोदरा में मनाया गया...टॉमेटिनो फेस्टिवल

एक तरफ टमाटर खरीदना गरीबों के लिए ही नहीं मिडिल क्लास परिवार के लिए भी दूभर हो गया है. दूसरी तरफ, वड़ोदरा में फ्रेंडशिप डे के मौके पर टमाटर की बर्बादी का मामला सामने आया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

एक तरफ टमाटर खरीदना गरीबों के लिए ही नहीं मिडिल क्लास परिवारों के लिए भी दूभर हो गया है. दूसरी तरफ, वड़ोदरा में फ्रेंडशिप डे के मौके पर टमाटर की बर्बादी का मामला सामने आया है.

Advertisement

दरअसल, वड़ोदरा में लिलिएरिया पार्टी प्लॉट में रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया गया. इसकी थीम रखी गई...टॉमेटिनो फेस्टिवल. स्पेन में मनाए जाने वाले इस फेस्टिवल की तर्ज पर कई युवाओं ने एक-दूसरे पर टमाटर फेंक कर और टमाटर को कुचल कर उसके कीचड़ में नहाने का लुत्फ उठाया. ऐसा करने वालों ने यह नहीं सोचा कि टमाटर अपने देश में इतने महंगे हो गए हैं.

जहां एक तरफ आम आदमी इसे खरीदने के बारे में सोच भी नहीं सकता, वहीं दूसरी तरफ सिर्फ मौज-मस्ती की खातिर टमाटर की बर्बादी की जा रही है. इस फेस्टिवल के लिए 300 रुपये की टिकट रखी गई थी और आस-पास के सैंकड़ो युवाओं ने इसमें हिस्सा भी लिया. वे सभी टॉमेटो फेस्टिवल में हिस्सा लेकर इस बर्बादी का हिस्सेदार बने. मौज-मस्ती के लिए टमाटर की इस बर्बादी की हर तरफ निंदा हो रही है.

Advertisement
Advertisement