scorecardresearch
 

कभी चाय-पकौड़े बेचता था, नोटबंदी के बाद बैंक में डेढ़ करोड़ रुपये जमा कराए, IT के छापे में मिले 23 लाख

किशोर पकौड़े वाले के नाम से मशहूर ये शख्स 5 से 10 फीसदी ब्याज वसूल कर लोगों को कर्ज भी देता था. 2006 तक ये चाय और पकौड़े का ठेला ही लगाता था. फिर इसने फाइनेंस और प्रॉपर्टी के कारोबार में हाथ आजमाना शुरू कर दिया

Advertisement
X
चायवाले पर IT का छापा
चायवाले पर IT का छापा

Advertisement

चाय पे चर्चा है लेकिन यहां जिक्र कुछ हट कर है. सूरत में चाय-पकौड़े के ठेले से शुरुआत कर प्रॉपर्टी डीलर बन जाने वाले वाले एक शख्स की यहां बात हो रही. इस शख्स के ठिकाने पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा तो 23 लाख रुपए के नए और पुराने नोट बरामद किए. इन जनाब ने नोटबंदी के बाद 15 अलग-अलग बैंक खातों में डेढ़ करोड़ रुपए जमा कराके फिक्स्ड डिपॉजिट करा दिया था. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नजर में ये शख्स तब आया जब इसने जनधन खाते में भी पैसे जमा कर फिक्स्ड डिपॉजिट करा दिया.

किशोर पकौड़े वाले के नाम से मशहूर ये शख्स 5 से 10 फीसदी ब्याज वसूल कर लोगों को कर्ज भी देता था. 2006 तक ये चाय और पकौड़े का ठेला ही लगाता था. फिर इसने फाइनेंस और प्रॉपर्टी के कारोबार में हाथ आजमाना शुरू कर दिया. इसने करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी भी सूरत में खरीद रखी है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के इवेंस्टीगेशन विंग के सर्च ऑपरेशन में इस शख्स की सारी पोल-पट्टी सामने आ गई.

Advertisement

31 साल पहले सूरत में चाय और पकौड़े के ठेले से शुरुआत करने वाले किशोर ने जो आईटी रिटर् न फाइल की है उस में अपनी सालाना कमाई 8 लाख रुपए ही दिखाई है.

बताया जा रहा है कि किशोर ने सूरत में 200 से भी ज्यादा प्रॉपर्टीज में निवेश कर रखा है. इस समय किशोर की हैसियत इतनी है कि बिल्डर्स से लेकर कारोबारियों तक को फाइनेंस करता है.

Advertisement
Advertisement