scorecardresearch
 

भारत के रोहतास चौधरी ने तोड़ा पाकिस्तान का रिकॉर्ड, 704 Push Ups करके बनाया World Record

गुजरात के गांधीनगर में रोहतास चौधरी ने पाकिस्तान के नाम दर्ज 534 पुषअप के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए दोपहर 3.26 मिनट पर पुषअप करने की शुरुआत की. उन्होंने दोपहर 4.09 मिनट पर यानी मात्र 43 मिनट में ही 544 पुषअप करके पाकिस्तान का 534 पुषअप का रिकॉर्ड तोड दिया. इसके बाद अगले 17 मिनट में रोहतास ने और 178 पुषअप करके निर्धारित 1 घंटे के भीतर 722 पुषअप किए और नया कीर्तिमान स्थापित किया.

Advertisement
X
रोहताश चौधरी ने तोड़ा पाकिस्तान का रिकॉर्ड
रोहताश चौधरी ने तोड़ा पाकिस्तान का रिकॉर्ड

भारत के Push Up Man के नाम से फेमस रोहतास चौधरी ने 27.875 किलोग्राम वजन के साथ एक पैर पर एक घंटे में 704 पुषअप करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इसी के साथ उनका नाम गिनिस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है. इससे पहले 27.200 किलोग्राम वजन के साथ 534 पुषअप का वर्ल्ड रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था. अब रोहतास चौधरी ने एक महीने के भीतर पाकिस्तान के पुषअप मैन का रिकॉर्ड तोड़कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

Advertisement

गुजरात के गांधीनगर में रोहतास चौधरी ने पाकिस्तान के नाम दर्ज 534 पुषअप के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए दोपहर 3.26 मिनट पर पुषअप करने की शुरुआत की. रोहतास चौधरी ने दोपहर 4.09 मिनट पर यानी मात्र 43 मिनट में ही 544 पुषअप करके पाकिस्तान का 534 पुषअप का रिकॉर्ड तोड दिया. इसके बाद अगले 17 मिनट में रोहतास ने और 178 पुषअप करके निर्धारित 1 घंटे के भीतर 722 पुषअप किए और नया कीर्तिमान स्थापित किया.

रोहतास चौधरी जब पाकिस्तान के पुषअप मैन का रिकॉर्ड तोड़कर नया कीर्तिमान स्थापित कर रहे थे, उस वक्त इस ऐतिहासिक क्षण की वीडियोग्राफी हुई और गिनिस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे. चौधरी ने 1 घंटे के भीतर 27.875 किलोग्राम वजन के साथ एक पैर पर एक घंटे में 722 पुषअप किए, जिसकी वीडियोग्राफी का निरीक्षण करके गिनिस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधि स्वप्निल ने 704 पुषअप को मान्य रखा और 704 पुषअप के साथ नया वर्ल्ड रिकॉर्ड भारत के पुषअप मैन रोहतास चौधरी के नाम दर्ज किया.

Advertisement

'पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़कर सबसे ज्यादा खुशी'

रोहतास चौधरी ने आजतक से बातचीत में कहा कि इससे पहले भी उन्होंने कई रिकॉर्ड दर्ज किए हैं, लेकिन आज पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़कर सबसे ज्यादा खुशी हुई है. यह रिकॉर्ड 22 दिन पहले पाकिस्तान के नाम दर्ज हुआ था. पाकिस्तान के पुषअप मैन ने मुझे फेसबुक मैसेंजर के माध्यम से मैसेज करके सर्टिफिकेट भेजकर मुझे चैलेंज किया था. उनका चैलेंज एक महीने के भीतर तोड़ने की खुशी है. मुझे स्पेन का रिकॉर्ड तोड़ने से भी ज्यादा खुशी पाकिस्तान के नाम रिकॉर्ड तोड़कर हो रही है.

पीएम मोदी को समर्पित किया ये रिकॉर्ड

चौधरी ने अपना वर्ल्ड रिकॉर्ड पीएम को समर्पित किया और पीएम मोदी से अपील करके कहा कि मैं दो साल से गुजरात आता हूं, यहां कोई भय नहीं है, यहां राम राज्य है, ऐसा ही मॉडल देश में लागू करें. यह मेरा नहीं हर भारतीय का रिकॉर्ड है. प्रभु ने मुझे माध्यम बनाया और मैंने कार्य किया बस. भविष्य में भी अगर कोई चैलेंज आएंगे तो एक्सेप्ट करेंगे और पूरा करूंगा. मैं साल 2004 में दिल्ली में बॉक्सिंग करता था. एक हादसे में बैक इंजरी ऐसी हुई कि मेरा चलना मुश्किल हो चुका था. दो साल मैं बेड पर ही रहने को मजबूर हो गया था. मेरे नाम के साथ लोगों ने बेचारा शब्द जोड़ दिया और बस यहीं से मुझे कुछ करने की प्रेरणा मिली. 

Advertisement

रोहतास चौधरी का अब अगला लक्ष्य यूएसए का रिकॉर्ड तोड़ना है. 40 lbs के साथ 1100 पुषअप का रिकॉर्ड यूएसए के नाम है. रोहतास कहते हैं कि यूएसए का रिकॉर्ड तोड़कर में उसे भारतीय जवानों को समर्पित करना चाहूंगा.

पहले भी कई रिकॉर्ड कर चुके हैं अपने नाम

बता दें कि रोहतास चौधरी ने साल 2011 में योग अपनाया और साल 2015 में 8 घंटे में 10,000 पुषअप का रिकॉर्ड बनाया था, जिसे तोड़कर 7.30 घंटे में 10,200 पुषअप करके वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था. तब इस रिकॉर्ड को उन्होंने लोहपुरुष पटेल को समर्पित किया था. इसके बाद साल 2016 में इंग्लैंड के नाम 36.600 किलोग्राम वजन के साथ एक मिनिट में 36 पुषअप का रिकॉर्ड था, उसे 51 पुषअप के साथ तोड़कर अपने नाम किया था. उस वक्त केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और योग गुरु बाबा रामदेव मौजूद रहे थें. इसके बाद रोहतास ने 12 जनवरी को 37 किलोग्राम वजन के साथ 743 पुषअप करके स्पेन के पुषअप मेन के 537 पुषअप का रिकॉर्ड तोड़ा था.

Live TV

Advertisement
Advertisement