scorecardresearch
 

चीन से बोला भारत- गुजरात तट से हटाओ जहाज

समुद्र में खराब हालात की वजह से गुजरात के दिवू तट पर खड़े चीनी मत्स्य पोतों को भारत ने जल्द से जल्द ईरान के समुद्री क्षेत्र की ओर जाने को कहा है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

समुद्र में खराब हालात की वजह से गुजरात के दिवू तट पर खड़े चीनी मत्स्य पोतों को भारत ने जल्द से जल्द ईरान के समुद्री क्षेत्र की ओर जाने को कहा है.

Advertisement

भारतीय रक्षा विभाग की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘समुद्री बचाव समन्वय केंद्र (चीन) और चीन के पोतों को सलाह दी गई है कि वे जल्द से जल्द ईरान की ओर ठिकाना लें. पोतों की स्थिति और आवागमन पर नजर रखी जा रही है.’

इससे पहले भारतीय तटरक्षक अधिकारियों ने कहा था कि चीन के मत्स्य पोतों ने दिवू में शरण ले ली है क्योंकि समुद्र में खराब हालात के कारण वे आगे नहीं जा पा रहे हैं. पीआरओ ने बताया कि चीन के करीब 10 पोत दिवू और माधवड खाड़ी में खड़े हुए हैं.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement