scorecardresearch
 

गुजरात में बीजेपी को 24-26 सीटें मिलने का अनुमान

इंडिया टुडे ग्रुप और सीआईसीईआरओ ग्रुप के पोस्ट पोल सर्वे के मुताबिक गुजरात में सिर्फ नरेंद्र मोदी का जादू चलता दिख रहा है. बीजेपी इस बार 24-26 सीटें जीत सकती है. वहीं कांग्रेस को 0-2 सीटों से संतोष करना पड़ेगा.

Advertisement
X
गुजरात का पोस्ट पोल सर्वे
गुजरात का पोस्ट पोल सर्वे

इंडिया टुडे ग्रुप और सीआईसीईआरओ ग्रुप के पोस्ट पोल सर्वे के मुताबिक गुजरात में सिर्फ नरेंद्र मोदी का जादू चलता दिख रहा है. बीजेपी इस बार 24-26 सीटें जीत सकती है. वहीं कांग्रेस को 0-2 सीटों से संतोष करना पड़ेगा.

Advertisement

वोट शेयर के मायने में बीजेपी को 55 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है जो 2009 की तुलना में 6 फीसदी ज्यादा है. वहीं कांग्रेस के वोट शेयर 33 प्रतिशत रहने का अनुमान है.

वोट शेयर

पार्टी    2009   2014  बदलाव

कांग्रेस   44.7    35   -9.7

बीजेपी   44.5    50    5.5

अन्य    10.8          15    4.2

सीटों का अनुमान               

पार्टी     2009   2014   

कांग्रेस     12    24-26  

बीजेपी     16     0-2   

अन्य      1       0    

 

 

Advertisement
Advertisement