scorecardresearch
 

PAK जेल में भारतीय मछुआरे की मौत, 1 महीने बाद परिवार को मिली देह

भारतीय मछुआरे जीनाभाई मच्छराज का मृत शरीर 1 माह बाह पाकिस्तान से भारत पहुंचा, पाकिस्तान जेल में हुए थे हृदयाघात के शिकार.

Advertisement
X
भारतीय मछुआरा
भारतीय मछुआरा

Advertisement

उना के खान गांव के मछुआरे जीनाभाई बांभनीया पिछले ढाई साल से पाकिस्तान कि जेल में कैद थे. परिवार वालों को उम्मीद थी कि जब पाकिस्तान के जरिये मछुआरो को छोड़ा जायेगा तो वे भी अपने घर वापस आयेंगे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि जो शख्स अपने दो पैरो पर चल कर गया था उसकी अर्थी घर वापस आएगी.

दरअसल जीनाभाई मच्छराज नाम की बोट से ओखा के समुद्र में मछली पकड़ने गये थे. पाकिस्तान मरीन के जरिये उनको समुद्र से पकड़ लिया गया ओर फिर पाकिस्तान के लोधी जेल में कैद रखा गया था.

हालांकि पाकिस्तान सरकार ने कुछ वक्त पहले ही लगभग 250 मछुआरों को जेल से रिहा किया था. यह खबर उनके परिवार वालों को भी मिली थी. ऐसे में परिवार वाले काफी खुश हुए थे, लेकिन वे क्या जानते थे कि जीनाभाई जीवित वापस नहीं लौटेंगे. उन्हें पाकिस्तान जेल में ही हार्टअटैक आ गया ओर वहीं पर उनकी मृत्यु हो गई. एक महीने बाद आज मृतदेह उनके घर उना पहुंचा तो परिवार वालो में मातम छा गया.


Advertisement
Advertisement