इंडिगो एयरलाइंस की ओर से 2:30 घंटे से अधिक की देरी के बाद अपनी राजकोट-मुंबई उड़ान को रोक दिया गया. इसकी वजह से राजकोट अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया.
सोमवार को हीरासर एयरपोर्ट पर उस समय हंगामा मच गया, जब शाम 7:40 बजे रवाना होने वाली इंडिगो की राजकोट से मुंबई जाने वाली फ्लाइट रद्द हो गई. एयरलाइन ने दावा किया कि खराब मौसम की वजह से फ्लाइट उड़ान नहीं भर पाई.
यहां देखिए वीडियो...
हालांकि, ढाई घंटे से अधिक देरी के बाद फ्लाइट को रोके जाने पर यात्रियों ने अपना आपा खो दिया और एयरलाइन कर्मचारियों के साथ तीखी बहस की. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि यात्री वहां मौजूद एयरलाइन के कर्मचारियों से तीखी बहस कर रहे हैं.
यात्रियों ने यह भी कहा कि उन्हें खाना नहीं दिया गया है. उन्होंने एयरलाइन के कर्मचारियों से कहा कि वे अपने मैनेजर से बात कराएं. ये आपका रूल है कि दो घंटे से ज्यादा देरी होने पर यात्रियों को खाना दिया जाता है. तो कहां है हमारा खाना. आप क्या समझते हो हमको. हमें अभी तक खाना क्यों नहीं दिया गया है. बुलाओ अपने मैनेजर को यहां पर.
वहीं, एक अन्य यात्री ने कहा कि कोई इंफॉर्मेशन नहीं दी जा रही है. आप हमको यहां पर रोक रहे हो. वो अंदर नहीं जाने दे रहे हैं. बहरहाल, काफी बहस के बाद किसी तरह से यात्रियों को शांत कराया गया. मगर, बाद में फ्लाइट के कैंसिल होने की वजह से यात्री और भी ज्यादा परेशान हो गए.