scorecardresearch
 

वाइब्रेंट गुजरात: कंपनियों ने 28 हजार करोड़ के निवेश की जताई प्रतिबद्धता

छठे वाइब्रेंट गुजरात समिट के प्रथम दिन कंपनियों ने राज्य में 28,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई. इनमें एस्सार, एबीजी शिपयार्ड, जुबिलेंट लाइफसाइंसेज और अडाणी सरीखे उद्योग घराने शामिल हैं.

Advertisement
X

छठे वाइब्रेंट गुजरात समिट के प्रथम दिन कंपनियों ने राज्य में 28,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई. इनमें एस्सार, एबीजी शिपयार्ड, जुबिलेंट लाइफसाइंसेज और अडाणी सरीखे उद्योग घराने शामिल हैं.

Advertisement

पिछले सम्मेलन के मुकाबले, इस बार 15 हजार प्रतिनिधि अधिक आए हैं. पिछले सम्मेलन में 52 हजार प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था. वर्ष 2001 में हुए पिछले सम्मेलन में 20.83 लाख करोड़ रुपए निवेश की प्रतिबद्धता जताई गई थी और करीब 8 हजार सहमति पत्रों पर दस्तखत किए गए थे.

गुजरात में अभी तक 88 हजार करोड़ रुपये का निवेश कर चुका एस्सार समूह राज्य के बंदरगाह क्षेत्र और जलापूर्ति परियोजनाओं में 14 हजार करोड़ रुपये का नया निवेश करेगा. कंपनी के चेयरमैन शशि रुइया ने यह घोषणा की.

वहीं, अडाणी समूह ने परिचालन के मौजूदा क्षेत्रों में 5 हजार करोड़ रुपये निवेश की प्रतिबद्धता जताई है. निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी जहाजरानी विनिर्माण कंपनी एबीजी शिपयार्ड ने गुजरात में नया कारखाना लगाने और मौजूदा इकाइयों का विस्तार करने पर 7 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है.

Advertisement

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय पेट्रोलियम विश्वविद्यालय में 500 करोड़ रुपए निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई. वहीं फार्मा कंपनी जुबिलेंट लाइफसाइंसेज 1,300 से 1,500 करोड़ रुपये के बीच निवेश करेगी. कंपनी 2,000 करोड़ रुपये का निवेश पहले ही गुजरात में कर चुकी है.

Advertisement
Advertisement