scorecardresearch
 

अहमदाबादः मुस्लिम छात्राओं ने किया योग, कहा- इसका जाति-धर्म से कोई लेना-देना नहीं

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले हिंदुस्तान में योगाभ्यास शुरू हो गया है. इस योगाभ्यास में मुस्लिम भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. गुजरात के अहमदाबाद के जुहापुरा के एफडी स्कूल में योग सप्ताह में योग कराया जा रहा है. इसमें मुस्लिम छात्र-छात्राएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.

Advertisement
X
अहमदाबाद के एफडी स्कूल में योग करतीं छात्राएं
अहमदाबाद के एफडी स्कूल में योग करतीं छात्राएं

Advertisement

गुजरात के अहमदाबाद के मुस्लिम बहुल इलाके और अतिसंवेदनशील माने जाते जुहापुरा के एफडी स्कूल के बच्चों ने मंगलवार सुबह योग किया. यहां योग और प्राणायाम में करीब 500 बच्चे शामिल रहे. बच्चों में योग को लेकर जबरदस्त जोश और जज्बा देखने को मिला. इस दौरान सबसे बेहतर योग करने को लेकर बच्चों में होड़ देखने को मिली. अहमदाबाद के मुस्लिम बहुल इलाके के इस स्कूल में बच्चे उस समय योग कर रहे हैं, जब अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं.

योग के लिए कहा जाता है कि इसका मजहब से कोई लेना-देना नहीं है. किसी का धर्म कोई भी हो, लेकिन योग से कोई मतलब नहीं है. इसका सबूत जुहापुरा के एफडी स्कूल में योग करते बच्चे हैं. ये बच्चे योग के जरिए खुद के स्वास्थ को बेहतर बना रहे हैं. दरअसल, अब अहमदाबाद के एफडी स्कूल के ये बच्चे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रिवर फ्रंट पर योग करेंगे.

Advertisement

कक्षा 9वीं की छात्रा तमन्ना मिर्जा का कहना है कि योग करने से हमें काफी अच्छा महसूस होता है. हम योग करके टेंशन फ्री हो जाते हैं. वहीं, 10वीं कक्षा के छात्र मारुक का कहना है कि योग से जीवन अच्छा होता है और पढ़ाई में भी काफी एकाग्रता आती है. आपको बता दें कि एफडी स्कूल पिछले पांच साल से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके समूहिक योग का आयोजन करता है. यहां पर योग सप्ताह भी मनाया जाता है और पूरे हफ्ते योग कराया जाता है.  छात्र भी इस योग सप्ताह में काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं.

स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि योग तन, मन और दिमाग की शांति में अहम रोल निभाता है. यहां योग सप्ताह आयोजित होने से बच्चों को शारीरिक और मानसिक लाभ होता है. योग का जाति और धर्म से कोई लेना देना नहीं है.

दिल्ली में मोदी सरकार के 37 मंत्री करेंगे योग

अभी योग सप्ताह चल रहा है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा. इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम मंत्री और नेता योग करते नजर आएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड की राजधानी रांची में योग करेंगे, तो उनके 37 मंत्री दिल्ली में योग करेंगे. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह राजपथ, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, रेलमंत्री पीयूष गोयल, लोकसभा के भावी स्पीकर ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, गजेन्द्र सिंह शेखावत, राज्यमंत्री संजीव बलियान, मानव विकास संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और बबुल सुप्रियो समेत अन्य मंत्री दिल्ली में योग कर सकते हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement