गुजरात में एक महिला IPS अफसर की शादी इन दिनों काफी सुर्खियों में है. इन महिला IPS अफसर को अपने फेसबुक फ्रेंड से प्यार हो गया. प्यार परवान चढ़ा और सोमवार को महिला अफसर अपने उसी फेसबुक फ्रेंड के साथ सात जन्मों के बंधन में बंधने जा रही हैं.
यह महिला IPS अफसर अहमदाबाद की डीसीपी उषा राडा हैं. सोमवार यानी आज ऊषा राडा अपने फेसबुक फ्रेंड नरेश देसाई के साथ शादी करने जा रही हैं. गौर करने वाली बात यह है कि ऊषा राडा और नरेश पहले कभी एक-दूसरे से नहीं मिले थे. ऊषा ने नरेश के साथ सिर्फ फेसबुक पर ही चैट की थी.
बातचीत दोस्ती में बदली और फिर दोस्ती को प्यार में बदलते देर न लगी. जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. बताते चलें कि नरेश देसाई लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर सर्विस करते हैं. 17 मई को दोनों पहली बार एक-दूसरे से तब मिले, जब नरेश शादी के लिए अहमदाबाद पहुंचे.
बता दें कि ऊषा राडा का अपने पहले पति से तलाक हो चुका है. ऊषा की बेटी जो अमेरिका में रहती है, वह भी शादी में शामिल होने के लिए अहमदाबाद पहुंची है. ऊषा राडा और नरेश देसाई कोर्ट मैरिज करेंगे और फिर परिचित लोगों के लिए एक रिसेप्शन फंक्शन आयोजित किया जाएगा.