सोहराबुद्दीन मुठभेड़ केस में गुजरात के निलंबित IPS अधिकारी राजकुमार पांडियान को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. गुजरात के इस बहुचर्चित मुठभेड़ केस सीबीआई की विशेष अदालत ने राजकुमार पांडियान को बरी कर दिया है.
दरअसल सोहराबुद्दीन शेख की कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में 24 अप्रैल 2007 को आईपीएस अधिकारी राजकुमार पांडियान को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले की जांच पहले गुजरात पुलिस कर रही थी, लेकिन मामला तूल पकड़ने के बाद केस की जांच सीबीआई को सौंप दी गई. करीब 10 साल तक चली जांच के बाद सीबीआई की विशेष अदालत ने राजकुमार पांडियान को इस मामले से बरी कर दिया.
IPS officer Rajkumar Pandian discharged from Sohrabuddin Sheikh fake encounter case on ground that sanction wasnt taken to prosecute him.
— ANI (@ANI_news) August 25, 2016
सोहराबुद्दीन कथित मुठभेड़ मामले में राजकुमार पांडियान, डीजी वंजारा , और दिनेश एमएन को 24 अप्रैल, 2007 को गिरफ्तार किया गया था. वंजारा फिलहाल जमानत पर बाहर हैं.