इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले में सीबीआई ने गुरुवार को स्पेशल कोर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की. जिसमें गुजरात में आईबी के प्रमुख रहे राजेंद्र कुमार और तीन अन्य अफसरों के खिलाफ हत्या और साजिश का आरोप लगाया गया है. लेकिन आरोप पत्र में गुजरात के पूर्व गृहमंत्री अमित शाह का नाम नहीं है, जिनसे सीबीआई ने इशरत मामले में पूछताछ की थी.
सीबीआई ने अपनी इस पूरक चार्जशीट में गुजरात में आईबी के प्रमुख रहे राजेन्द्र कुमार के साथ IB के अधिकारी पी मित्तल, राजीव वानखेडे और एमके सिन्हा के खिलाफ हत्या और साजिश का आरोप लगाया गया है.
आईबी के इन सभी अधिकारियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 120 A, 302, 341,364, 25 (A& B) आर्म्स एक्ट के तहत आरोप लगाये गये हैं. साथ ही राजेन्द्र कुमार पर अवैध हथियार रखने का भी आरोप है.
सीबीआई ने फिलहाल चार्जशीट में अमित शाह के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई नही की है, लेकिन सीबीआई ने कोर्ट में ये भी नहीं कहा है कि इस मामले में यह फाइनल चार्जशीट है.