इशरत जहां एनकाउंटर मामले में पूर्व गृह सचिव जी के पिल्लई ने कहा है कि वह आतंकी थी और एनकाउंटर गलत नहीं था. पिल्लई ने कहा कि आतंकी घटनाओं में वह सीधे-सीधे जुड़ी हुई थी या नहीं यह जांच का विषय है, लेकिन वह जानती थी कि वह हकीकत में क्या कर रही थी.
कोर्ट तय करेगा कि एनकाउंटर फेक था नहीं
पिल्लई ने कहा कि हेडली के बयानों को आखिरी सच नहीं माना जा सकता. उन्होंने इसके बल पर कोई निष्कर्ष निकालने को जल्दबाजी करार दिया. पिल्लई ने कहा कि इशरत
मामले में जांच की गुंजाइश है और चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है. इशरत जहां उस ग्रुप की सदस्य थी जिसने गुजरात के नेताओं के खिलाफ हिंसक कार्रवाई की थी. उन्होंने कहा
कि कोर्ट सबूतों के आधार पर तय करेगा कि एनकाउंटर फेक था या नहीं. मामले में कुछ नहीं बदला है और यह कोर्ट में विचाराधीन है.
She was definitely part of group which went round India &finally ended up in Guj with plot to take violent action against leaders: GK Pillai
— ANI (@ANI_news) February 25, 2016
लश्कर-ए-तैयबा की साइट पर था नाम
उन्होंने कहा कि आतंकी हथियार लेकर आए थे और एनकाउंटर में मारे गए. इसमें कुछ गलत नहीं है. असली बात यह है कि एनकाउंटर फेक था या सही. सीबीआई के बाद यह
मामला कोर्ट में है. उस दौरान इशरत को संदेह का लाभ मिला था. उस वक्त इशरत के खिलाफ कोई सीधा सबूत सामने नहीं आया था. बाद में लश्कर-ए-तैयबा की साइट पर
उसका नाम दिया गया. फिर हो हल्ला होने इस नाम को हटा दिया गया.
There was no direct evidence,except that LeT put her name on the website,so I said maybe she was unwitting player-GK Pillai on Ishrat Jehan
— ANI (@ANI_news) February 25, 2016
हेडली ने बताया- फिदायीन हमलावर थी इशरत
बीते दिनों 26/11 मुंबई आतंकी हमलों की साजिश को लेकर आतंकी डेविड हेडली ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कोर्ट में कहा कि इशरत जहां लश्कर-ए-तैयबा की
फिदायीन हमलावर थी. हेडली ने कहा कि उसे इशरत के बारे में मुजम्मिल भट्ट ने बताया था.
डीजी वंजारा ने कहा - मोदी थे टारगेट
साल 2004 में गुजरात में पुलिस मुठभेड़ में इशरत जहां की मौत हो गई थी. इस मामले में सीबीआई जांच के दौरान आरोपी बनाए गए पूर्व डीआईजी, डीजी वंजारा ने कहा था कि तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी इशरत जहां का टारगेट थे और हमें इस बाबत खुफिया जानकारी मिली थी. जमानत पर छूटे वंजारा ने कहा कि इसी आधार पर हमने एनकाउंटर किया . मामले में गुजरात पुलिस की छवि को खराब करने की कोशिश की गई.
यूपीए पर बरसे थे आईबी अफसर
इसके पहले इशरत केस में आईबी के पूर्व अफसर ने तत्कालीन यूपीए सरकार पर बड़ा आरोप लगाया था. आईबी के पूर्व स्पेशल डायरेक्टर राजेंद्र कुमार ने कहा था कि यूपीए सरकार को इशरत के लश्कर कनेक्शन की पूरी जानकारी थी. लेकिन पद का लालच देकर सरकार ने खुफिया रिपोर्ट दबाने की कोशिश की.