scorecardresearch
 

गुजरात के जामनगर में वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट क्रैश, एक पायलट की मौत

गुजरात के जामनगर में उस समय हड़ंप मच गया जब भारतीय वायुसेना का एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया. रक्षा सू्त्रों के मुताबिक घटना सुवरडा गांव के बाहरी इलाके की है, जहां जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश होकर कई टुकड़ों में टूट गया. हादसे के बाद इलाके में धुएं का गुबार फैल गया. इस हादसे में एक पायलट की दर्दनाक मौत हो गई है.

Advertisement
X
जामनगर में फाइटर प्लेन क्रैश
जामनगर में फाइटर प्लेन क्रैश

गुजरात के जामनगर में उस समय हड़ंप मच गया जब एक फाइटर प्लेन क्रैश हो गया. घटना सुवरडा गांव के बाहरी इलाके की है, जहां जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश होकर कई टुकड़ों में टूट गया. विमान के टुकड़े दूर तक जाकर गिरे. हादसे के बाद इलाके में धुएं का गुबार फैल गया. इस हादसे में एक पायलट की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई है.

Advertisement

घटना के बाद का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पायलट जमीन पर घायल अवस्था में पड़ा हुआ है और उसके आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा है. साथ ही आसपास विमान के टुकड़े बिखरे पड़े हैं और आग लगी हुई है.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभाला. पायलट को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. वायुसेना के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और क्रैश के कारणों का पता लगाने में जुट गए.

हादसे पर भारतीय वायुसेना ने क्या जानकारी दी?

भारतीय वायुसेना (IAF) ने जगुआर फाइटर क्रैश होने के पीछे तकनीकी खराबी बताया है. उड़ान के दौरान पायलटों ने इस तकनीकी खराबी का सामना किया और एयरफील्ड और स्थानीय जनसंख्या को नुकसान से बचाने के लिए विमान से समय रहते बाहर निकलने का निर्णय लिया. इस प्रयास में, एक पायलट ने अपनी जान गंवा दी, जबकि दूसरे पायलट का जामनगर के अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक जामनगर के कलेक्टर केतन ठक्कर ने बताया, "जामनगर जिले में वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एक पायलट को बचा लिया गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचकर आग बुझा दी. वायुसेना दल, अग्निशमन दल, पुलिस और अन्य दल बचाव मौके पर मौजूद रहे. नागरिक क्षेत्र प्रभावित नहीं हुआ है. विमान खुले मैदान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ."

बता दें कि पिछले महीने भी हरियाणा के पंचकूला के पास सिस्टम में खराबी के कारण एक और जगुआर लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. पायलट सुरक्षित रूप से विमान को आबादी वाले इलाकों से दूर ले जाने में कामयाब रहा. विमान ने प्रशिक्षण उड़ान के लिए अंबाला एयरबेस से उड़ान भरी थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement