scorecardresearch
 

जामिया प्रोटेस्ट की चिंगारी पहुंची IIM अहमदाबाद, हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारी

जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में जारी प्रोटेस्ट की चिंगारी अब आईआईएम अहमदाबाद तक पहुंच गई है. आईआईएम अहमदाबाद के बाहर नागरकिता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया.

Advertisement
X
IIM अहमदाबाद (फाइल फोटो)
IIM अहमदाबाद (फाइल फोटो)

Advertisement

  • IIM अहमदाबाद के बाहर विरोध प्रदर्शन
  • कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया

दिल्ली की जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में जारी प्रोटेस्ट की चिंगारी अब आईआईएम अहमदाबाद तक पहुंच गई है. आईआईएम अहमदाबाद के बाहर नागरकिता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. कुछ प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हंगामे के बाद हिरासत में लिया है.

प्रोटेस्ट के बाद मौके पर स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ पुलिस की टीम भी पहुंची थी. हालांकि किसी भी तरह की हिंसक वारदात की खबरें अब तक सामने नहीं आई है.

कई शहरों में प्रदर्शन

दिल्ली समेत देश के दूसरे हिस्सों में भी हिंसा की लपटें पहुंचनी शुरू हो गईं. अब उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में भी विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया है. मऊ में उग्र भीड़ ने सड़क पर खड़ी कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए हैं. उग्र भीड़ नरेंद्र मोदी और योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. इस विरोध प्रदर्शन का असर दक्षिण टोला थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जाहादीपुरा चौराहे पर सबसे ज्यादा देखने को मिला.  पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैंस के गोले भी छोड़े, साथ ही उग्र विरोध प्रर्दशन करने वालों को हटाया.

Advertisement

वहीं, जामिया यूनिवर्सिटी और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के विरोध में भोपाल के छात्र भी उतर गए. भोपाल के इकबाल मैदान में बड़ी संख्या में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस कार्रवाई को गलत बताते हुए छात्रों ने नारेबाजी की. इसके अलावा प्रदर्शनकारी छात्रों ने नागरिकता संशोधन कानून का भी विरोध किया.

Advertisement
Advertisement