गुजरात के जामनगर से सामूहिक आत्महत्या की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां पर एक मां ने अपने 4 बच्चों के साथ कुएं में छलांग लगाकर जान दे दी. हालांकि, प्राथमिक जांच में आत्महत्या का कोई ठोस कारण सामने नहीं आया. 3 अप्रैल को जामनगर के ध्रोल तहसील के सुमरा गांव में एक मां ने अपने चार बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस का काफिला मौके पर पहुंचा और गहन जांच शुरू कर दी.
मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि मरने वाले के परिवार में सास-ससुर के अलावा पांच बच्चे मिलाकर 7-8 लोग थे और उनका जीवन निर्वाह मुश्किल से चल रहा था. कल अचानक माता बच्चों के स्कुल गई और वहां से उनकों दवा लेने जाने का बहाना निकालकर ले गई और शाम को पता चला की गांव के कुएं में उन सभी की लाश तैर रही है. जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया और पांच लाशें बाहर निकाली गई.
जामनगर के एसपी ने कहा कि पुलिस को जैसे ही सूचना मिली वहां जाकर प्राथमिक जांच की गई और आकस्मिक मौत का केस दर्ज करके पोस्टमार्टम करवाया गया है.अभी तक महिला के परिवार की ओर से ससुराल पक्ष पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है. हमारी प्राथमिक जांच में गृह कलेश या फिर आर्थिक तंगी के चलते यह कदम उठाया होने की संभावना है पर अभी कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है. परिवार से पूछताछ के बाद ही सही जानकारी या वजह सामने आ पाएगी. अभी परिवार की स्थिति ऐसी नहीं है कि उनसे पूछताछ हो पाए.
मृतकों में 32 साल की भावनाबेन टोरिया, उनका 10 साल का बेटा आय़ुष , 8 साल की बेटी आजु, 4 साल की बेटी आनंदी और 3 साल का बेटा ऋत्विक शामिल है. उनकी सबसे छोटी बेटी अपनी दादी के पास थी. वो जिंदा है.