एक तरफ जापान के पीएम शिंजो आबे भारत से राजनीतिक और आर्थिक रिश्तों को बढ़ावा देने में बिजी हैं. वहीं दूसरी तरफ उनकी पत्नी ऐकी आबे अपनी सामाजिक पहल से भारतीयों का दिल जीतने की कोशिश कर रही हैं.
आपको बता दें कि ऐकी आबे जापान में सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं. ऐसे में भारत दौरे पर भी सामाजिक कामों का बीड़ा उठाने से पीछे नहीं हटीं. दौरे के दूसरे दिन जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे की पत्नी ऐकी आबे ने राजनीति से दूर छात्रों और नेत्रहीन लोगों के साथ दिन गुजारा. उन्होंने नेत्रहीनों से ख़ास मुलाकात की.
ऐकी आबे गुरुवार सुबह अहमदाबाद स्थित गुजरात यूनिवर्सिटी पहुंची. यहां उन्होंने स्टूडेंट के साथ बातचीत की. यही नहीं ऐकी आबे ने स्टूडेंट्स के साथ पर्यावरण संबंधी जानकारियों को भी साझा किया. उन्होंने स्टूडेंट्स से क्लाइमेंट चेंज से जुड़े सवाल भी किए.
इसके बाद दोपहर के वक्त ऐकी आबे ब्लाइंड असोसिएशन पहुंची. यहां उन्होंने नेत्रहीन लोगों के साथ वक्त गुजारा. उन्होंने देखा कि कैसे अहमदाबाद की इस संस्था में नेत्रहीन लोगों को स्वरोजगार की ट्रेनिंग दी जाती है. नेत्रहीनों की इस संस्था में नेत्रहीन महिलाओं को दी जाने वाली खास फिजियोथेरेपी सेंटर चलाने की ट्रेनिंग से ऐकी आबे काफी प्रभावित हुईं. उन्होंने नेत्रहीन महिलाओं की फिजियोथेरेपी प्रैक्टिस का खुद से अनुभव किया.
यही नहीं ऐकी आबे ने दीपावली के लिए बनने वाले दीये भी बनाए. ऐसे में ऐकी आबे की यह पहल भारत के लोगों का दिल जीत रही है.
रोड शो में दिया था पति का साथ
जब पीएम आबे और पीएम मोदी रोड शो कर रहे थे, तब वह भी साथ थीं. साथ ही भारतीय लिबास में नजर आई थीं. ऐकी आबे एक खुशनुमा व्यक्तित्व वाली सामाजिक रूप से बेहद सक्रिय महिला हैं. वे जनहित से जुड़े कामों में भी सक्रिय भागीदारी निभाती हैं. सेक्शुअल माइनॉरिटीज और एलजीबीटी समुदाय को सपोर्ट करने के लिए जानी जाती हैं. रेडियो जॉकी भी काम कर चुकी हैं.
शिंजो आबे ने की बुलेट ट्रेन परियोजना की शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अहमदाबाद में देश के पहले बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की नींव रखी. जापान के पीएम शिंजो आबे के साथ बुलेट ट्रेन परियोजना की शुरुआत को पीएम मोदी ने ऐतिहासिक मौका बताया और न्यू इंडिया की ओर भारत का बढ़ता कदम.