scorecardresearch
 

हिंदुस्तानी रंग में रंगे जापानी PM, रोड शो में फोटो खींचती रहीं पत्नी

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे अपनी पत्नी संग बुधवार को अहमदाबाद पहुंचे. पीएम मोदी ने गले लगाकर आबे का स्वागत किया. जापानी पीएम की यह यात्रा कई मायनों में खास है.

Advertisement
X
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे अपनी पत्नी संग भारत पहुंचे
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे अपनी पत्नी संग भारत पहुंचे

Advertisement

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे अपनी पत्नी अकी आबे संग बुधवार को अहमदाबाद पहुंचे. पीएम मोदी ने गले लगाकर आबे का स्वागत किया. जापानी पीएम की यह यात्रा कई मायनों में खास है.

1. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ जापानी पीएम शिंजो आबे का रंगारंग इस्तकबाल किया गया, जिसे आबे की पत्नी अपने मोबाइल में कैद करना नहीं भूलीं.

2.  इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जापानी पीएम ने रोड शो में हिस्सा लिया. इस दौरान आबे और उनकी पत्नी परंपरागत भारतीय लिबास में दिखीं.

3. यह पहला मौका था कि कोई विदेशी प्रधानमंत्री भारत में आठ किलोमीटर लंबे रोड शो का हिस्सा बना.

4. खुली जीप में रोड शो के दौरान भी आबे की पत्नी ने रास्ते में सभी राज्यों की झांकियों को अपने मोबाइल में कैद किया.

Advertisement

5.  पीएम मोदी अपने जापानी समकक्ष को फिर साबरमती आश्रम ले गए. वहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया और रिवर फ्रंट पर भी थोड़ा वक्त बिताया. पीएम मोदी ने जापानी पीएम को तीन बंदरों वाला मार्बल का स्टैच्यू भेंट किया.

6. पीएम मोदी जापानी पीएम संग ऐतिहासिक सीदी सैयद मस्जिद गए. पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी देश में पहली बार किसी मस्जिद का दौरा करने पहुंचे.

Advertisement
Advertisement