एक सौ 25 यात्री और चालक दल के छह सदस्यों के साथ मुंबई से अहमदाबाद आ रहे जेट एयरवेज की एक विमान में बम होने की अफवाह के बाद बुधवार सुबह अहमदाबाद में उतारा गया और अलग पट्टी पर ले जाया गया. हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि सभी यात्रियों को विमान से उतार लिया गया. सुरक्षा एजेंसियों ने यात्रियों, उनके सामानों और विमान की सघन तलाशी ली.
Jet Airways Statement: pic.twitter.com/gpbvEqr3x7
— Jet Airways (@jetairways) April 20, 2016
जेट एयरवेज के एक प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी में कुछ नहीं मिला और विमान को आगे की यात्रा के लिए मंजूरी मिल गई.