कोविड-19 की इस दूसरी लहर की भयावह तस्वीरें देश के हर राज्य से आ रही हैं. ऐसे में गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवाणी द्वारा किए गए ट्वीट ने बवाल मचा दिया है. ये ट्वीट पीएम मोदी के पैतृक गांव से जुड़ा है, जिसमें कहा गया कि पीएम मोदी के पैतृक गांव वडनगर में ऑक्सीजन की कमी से आठ लोगों की मौत हो गई. वहीं इस ट्वीट को लेकर गुजरात सरकार बचाव में उतर आई है. कहा गया है कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं हे.
कोरोना के बढ़ते मामलों और बढ़ती ऑक्सीजन की मांग को लेकर लगातार लोग दिक्कतों का सामना कर रहे हैं, ऐसे में निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी के एक ट्वीट के बाद गुजरात सरकार खुद अपने बचाव में उतरी. दरअसल, जिग्नेश मेवाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैतृक गांव वडनगर में ऑक्सीजन की कमी के चलते 8 लोगों की मौत का ट्वीट किया.
जिग्नेश ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ''मोदी जी के जन्मस्थल वडनगर में ऑक्सीजन प्लांट के फेल हो जाने के चलते 8 मरीजों की मौत हो गई. ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना दोबारा न हो उसे सुनिश्चित करने के बजाय या दोषियों के खिलाफ जांच के आदेश के बजाय रुपाणी सरकार लगी है हकीकत छुपाने में. क्या हो रहा है गुजरात में ? कहां है मोदी जी?''
इस ट्वीट के बाद गुजरात सरकार के आरोग्य कमिश्नर जयप्रकाश शिवहरे ने अपना आधिकारिक बयान देते हुए कहा कि ये खबर पूरी तरह गलत है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है.
आरोग्य कमिश्नर का कहना है कि वडनगर के अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट फेल होने की बात कुछ मीडिया में कही जा रही है, लेकिन ये बात पूरी तरह गलत है. वडनगर में इस तरह का कोई भी हादसा नहीं हुआ है, यहां तक कि यहां मरीज की मौत होने की बात भी बेबुनियाद है. साफ है कि इस तरह की गलत बात सोशल मीडिया में कहे जाने पर लोगों में डर का माहौल पैदा होता है. वहीं सरकार भी इस तरह की गलत अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन की तैयारी में है.