scorecardresearch
 

गुजरात: कांग्रेस के पूर्व मेयर के बेटे की हत्या में 6 आरोपी गिरफ्तार, BJP नेता पर शक

गुजरात के जूनागढ़ में दिनदहाड़े कांग्रेस के पूर्व मेयर के पुत्र की हत्या करने में 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. मृतक के भाई ने हत्या के षड्यंत्र में बीजेपी महिला पार्षद ओर उनके पति, ससुर समेत 20 से भी ज्यादा लोग के शामिल होने की आशंका भी जताई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बीजेपी महिला कॉर्पोरेटर ओर उनके पति शामिल होने का शक
  • घटना में 20 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की आशंका

गुजरात के जूनागढ़ में  दिनदहाड़े कांग्रेस के पूर्व मेयर के पुत्र की हत्या करने में 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. मृतक के भाई ने हत्या के षड्यंत्र रचने में बीजेपी महिला कॉरपोरेटर ओर उनके पति, ससुर समेत 20 से भी ज्यादा लोग के शामिल होने की आशंका भी जताई है.

Advertisement

 2 जून को दोपहर करीब 12 बजे जूनागढ़ आईजी बंगले के ठीक पीछे ही तक्षशिला छात्रालय के पास ही धर्मेश परमार की कुछ लोगो ने तलवार, कुल्हाड़ी ओर छुरी से बड़ी बेहरमी से हत्या कर दी.  

50 साल का धर्मेश जो कि जूनागढ़ के पूर्व मेयर लाखा परमार के पुत्र थे, की हत्या हो गई, हत्या के दौरान ही पहुंचे धर्मेश के भाई रावण ने आंखों देखी घटना के आधार पर फरियाद में 20 नाम दर्ज करवाए जिसमे जूनागढ़ बीजेपी के शहर उपप्रमुख अशोक भट्ट, कॉर्पोरेटर ब्रिजिशा सोलंकी ओर उनके पति संजय सोलंकी ,संजय बाडिया, कमलेश मच्छर  समेत 20 नामो को लेकर फरियाद दर्ज करवाना चाहता था. 

दलित नेता जिग्नेश मेवानी के जूनागढ़ पहुंच कर परमार फेमिली को न्याय देने की बात से पुलिस पर दबाव बढ़ा और 24 घण्टे के बाद पुलिस ने फ़रियाद दर्ज की. कई बीजेपी नेता का नाम शामिल होने के कारण पॉलिटिकल दबाव की वजह से पुलिस फरियाद दर्ज करने में देरी करने का आरोप भी रावण ने लगाया.

Advertisement

पुलिस ने इस दौरान सीसीटीवी की मदद से 6 लोगो को गिरफ्तार किया जिसमें से 3 राजकोट से 2 जूनागढ़ से ओर संजय सोलंकी जो मुख्य आरोपी हो सकता है, उसे मध्यप्रदेश से गरफ्तार किया गया. घटनास्थल से हत्या के हथियार भी मिले है,
 

Advertisement
Advertisement