पांच फरवरी को पाकिस्तान में मौजूद Hyundai और KFC जैसी कंपनियों ने भारत के खिलाफ सोशल मीडिया पर ट्वीट किए थे. कश्मीर मुद्दे को लेकर भारत के स्टैंड के खिलाफ बात रखी गई थी. अब इतने दिनों बाद भी भारत में ये मुद्दा शांत नहीं पड़ा है. गुजरात में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने Hyundai और KFC के शो रूम पर ताले लगवा दिए हैं. वहां पर जमकर बवाल काटा गया है और माफी की मांग की जा रही है.
बताया गया है कि बजरंग दल के साथ वीएचपी के कार्यकर्ताओं ने भी जमकर प्रदर्शन किया था. उनकी तरफ से जबरन दुकानों को बंद करवा दिया गया और पर्चे चिपका दिए गए जिन पर लिखा था कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था है और हमेशा रहेगा. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने साफ कर दिया कि ऐसे मामलों में सिर्फ माफी मांगने से कुछ नहीं होगा. इन सभी कंपनियों को अब दोबारा सोशल मीडिया पर ट्वीट करना होगा. उन ट्वीट में साफ कहना होगा कि पाक अधिकृत कश्मीर भी भारत का ही अभिन्न अंग है.
अहमदाबाद शहर में बजरंग दल के अध्यक्ष ज्वलित महेता की अगुवाई में 50 के करीब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इस प्रदर्शन को अंजाम दिया था. इनकी तरफ से पहले ही बता दिया गया था कि नवरंगपुरा से पंचवटी तक जाया जाएगा. वैसे जिस Hyundai के शोर रूम को बंद किया गया था, कंपनी की तरफ से पहले ही माफी मांग ली गई है.
जारी बयान में कंपनी ने कहा था कि बिजनेस पॉलिसी के तौर पर Hyundai Motor Company किसी भी खास क्षेत्र के राजनीतिक और सांप्रदायिक मुद्दों पर किसी तरह की टिप्पणी नहीं करती है. पाकिस्तान के एक स्वतंत्र स्वामित्व वाले डिस्ट्रिब्यूटर ने अपने अकाउंट्स से कश्मीर से जुड़े अनधिकृत सोशल मीडिया पोस्ट किए, जो स्पष्ट तौर पर Hyundai Motor की पॉलिसी के खिलाफ है. जब यह मुद्दा हमारे सामने आया तो हमने डिस्ट्रिब्यूटर को इस गलत एक्शन के बारे में उचित तरीके से बताया. हमने यह सुनिश्चित किया कि Hyundai ब्रांड का दुरुपयोग करने वाला डिस्ट्रिब्यूटर सोशल मीडिया पोस्ट हटाए और भविष्य में इस तरह की चीज दोबारा ना हो, इसके लिए कदम उठाए गए.