आम आदमी पार्टी गुजरात में अपनी संभावनाओं पर लगातार काम रही है. इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक 14 तारीख से 17 के बीच चार दिन के दौरे पर गुजरात में रहेंगे. इस दौरे के दौरान केजरीवाल पाटीदारों को लुभाने की कोशिश करेंगे.
केजरीवाल पाटीदारों के गढ मेहसाणा में 14 की रात रहेंगे और पाटीदार आंदोलन के दौरान पुलिस दमन का शिकार हुए पाटीदारों और उनके परिवार वालों से मिलेंगे. साथ ही केजरीवाल अहमदाबाद में पुलिस लाठी चार्ज के दौरान मरने वाले श्वेतांग के परिवार से भी मिलेंगे.
तो वहीं केजरीवाल 15 की रात वडोदरा में बिताएंगे. यहां केजरीवाल आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करेंगे. जबकि 16 तारीख को केजरीवाल सूरत में एक बड़ी जनसभा को संबोधीत करने जा रहे हैं. गौरतलब है आनंदीबेन पटेल जब मुख्यमंत्री थीं तब आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने पॉलिटिकल पावर का इस्तमाल कर सूरत के व्यापारियों पर दबाव बनाकर केजरीवाल की जनसभा को रद्द करवाया था. ऐसे में सोमनाथ दर्शन के लिये जब केजरीवाल पहंचे थे तो उन्होंने सूरत में जल्द ही बड़ी सभा करने का ऐलान किया था, जिस के तहत वो यहां एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. केजरीवाल के इन चार दिन के दौरे के दौरान गुजरात की सियासत काफी गरम रहेगी.