गुजरात के केवड़िया में आज से सैन्य अधिकारियों की महत्वपूर्ण कॉन्फ्रेंस शुरू होने जा रही है. शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इसमें शामिल होंगे और संबोधित करेंगे. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शनिवार को इस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करना है. पीएम मोदी शुक्रवार देर शाम को ही केवड़िया पहुंचेंगे.
Leaving for Kevadia, Gujarat on a two day visit. Shall attend the Combined Commanders’ Conference, where India’s security situation and defence preparedness would be reviewed. Looking forward to it.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) March 5, 2021
भारत और चीन के बीच लंबे वक्त तक चले तनाव, एलओसी पर पाकिस्तान की स्थिति के मद्देनजर शीर्ष कमांडरों की ये कॉन्फ्रेंस काफी खास होने जा रही है.
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत, आर्मी चीफ जनरल एम.एम. नरवणे, एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया, नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह के अलावा तीनों सेनाओं का शीर्ष नेतृत्व इस कॉन्फ्रेंस में शामिल होगा.
इस बार खास हो रही है बैठक
इस बार की ये बैठक इसलिए भी खास है, क्योंकि इसमें शीर्ष कमांडर्स के अलावा जवान, जूनियर कमिशन ऑफिसर भी शामिल होने जा रहे हैं. जो कि पहली बार हो रहा है. तीन दिन तक चलने वाली इस कॉन्फ्रेंस में जवानों, JCO के लिए अलग से सेशन का प्रबंध किया गया है.
इस कॉन्फ्रेंस में भारतीय सेना के लिए मौजूदा वक्त की चुनौतियां, सेना की तीनों टुकड़ियों में सिनर्जी स्थापित करना समेत कई मसलों पर मंथन होगा. इसके अलावा नई एयर डिफेंस कमांड, मैरीटाइम कमांड को लेकर भी चर्चा की जा सकती है.
साथ ही सेनाओं के लिए जिस थियेटर कमांड की बात कही गई थी, उसकी शुरुआत 2022 से हो सकती है. ऐसे में इस कॉन्फ्रेंस में उसको लेकर रणनीति पर चर्चा की जा सकती है. इसको लेकर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ की अगुवाई में डिपार्टमेंट ऑफ मिलिट्री अफेयर्स काम कर रहा है.