अहमदाबाद में गुजरात रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी के कॉन्वोकेशन के लिए गुरुवार को अहमदाबाद पहुंची पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया. नारायण स्वामी के जरिये किरण बेदी को भाजपा की एजेन्ट बताये जाने पर उन्होंने कहा कि मैं किसी पार्टी की एजेन्ट नहीं हूं, में संविधान और कानून की एजेन्ट हूं.
वहीं कांग्रेस ने पुडुचेरी सरकार की सिफारिश के बिना भाजपा के तीन नेताओं को विधानसभा का सदस्य मनोनीत करने पर उपराज्यपाल किरण बेदी के फैसले को संवैधानिक परंपरा और मर्यादा के खिलाफ बताने पर भी उन्होंने कहा कि, ये मेरे अधिकार में आता है क्या किसी को शपथ दिलवाना गुनाह है.
वहीं किरण बेदी ने ये भी कहा कि में खुद जानना चाहती हूं कि वो मेरे खिलाफ क्यों हैं. हालांकि कांग्रेस के उपराज्यपाल के खिलाफ धरना करने पर किरण बेदी ने कहा कि क्या कोई सरकार अपनी ही सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर सकती है.