गुजरात में समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले किशन भरवाड की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. किशन भरवाड मर्डर केस (Kishan Bharwad Murder Case) के विरोध में हिंदू संगठन जगह-जगह पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी किशन के हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं.
सोमवार को राजकोट में इस हत्याकांड के विरोध में भरवाड समाज और करणी सेना के लोग उतरे. ये सभी लोग कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए रेसकोर्स रोड से गुजर रहे थे, इसी दौरान कुछ लोगों ने जबरन रोड साइड की दुकानों को भी बंद कराने की कोशिश की. जब दुकानदारों ने इस बात का विरोध किया तो प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ कर दी.
प्रदर्शनकारियों की ये हरकत देखकर कर पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. लेकिन जब वे नहीं माने तो पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए लाठीचार्ज कर दिया. हालांकि पुलिस ने जल्द ही हालात को काबू कर लिया.
राजकोट के डीसीपी मनोहर सिंह ने बताया कि प्रदर्शनकारी गेलैक्सी थियेटर के पास दुकानों को बंद कराने की कोशिश कर रहे थे. जब दुकानदारों ने ऐसा नहीं किया तो प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रुकने के लिए कहा, लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा थी कि हालात को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
विरोध प्रदर्शन और लाठी चार्ज के बाद पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है. राजकोट के पुलिस कमिश्नर मनोज अग्रवाल ने शहर के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भिड़े 2 समुदाय, 6 लोग गिरफ्तार
गुजरात के छोटाउदयपुर में रविवार देर शाम किशन भरवाड को श्रद्धांजलि देने के लिए एक शोकसभा का आयोजन किया गया था. शोकसभा के दौरान किसी ने सोशल मीडिया पर फिर से भड़काऊ पोस्ट शेयर कर दी. जिसकी वजह से दूसरे समुदाय के लोग भड़क गए. पोस्ट से नाराज कुछ लोग उस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जा पहुंचे. जहां विवादित पोस्ट को लेकर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई और बाद में मारपीट हो गई. पुलिस ने दोनों समुदायों के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस संबंध में 6 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. जिसमें आपत्तिजनक भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करने वाला शख़्स भी शामिल है.
क्या है पूरा मामला?
कुछ दिन पहले किशन भरवाड नाम के युवक ने सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया था. उस कथित वीडियो में एक धर्म विशेष के खिलाफ टिप्पणी की गई थी. इस संबंध में किशन के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी की गई थी. लेकिन तब समझौता करने के बाद मामला शांत पड़ गया था.
हालांकि 2 दिन बाद ही दो बाइक सवार युवकों ने किशन की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्याकांड की जांच के दौरान पुलिस ने दो युवकों शब्बीर चोपड़ा और इम्तियाज पठान को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही गुजरात एटीएस की टीम ने दिल्ली से एक मौलाना को भी हिरासत में लिया है. पुलिस की जांच में अब तक सामने आया है कि हत्या के आरोपी शब्बीर ने अहमदाबाद और मुंबई के मौलान से बात की थी. इसके बाद उसने किशन की हत्या को अंजाम दिया था.
ये भी पढ़ें