scorecardresearch
 

इंडियन नेवी ने अरब सागर में पकड़ी 12 हजार करोड़ की ड्रग्स, ईरान से गुजरात पोर्ट लाई जा रही थी खेप

इंडियन नेवी और नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मिलकर अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप पकड़ी है. बताया जा रहा है कि ईरान से 12 हजार करोड़ रुपये की ड्रग्स भारत लाई जा रही थी. इसी बीच इनपुट के आधार पर नेवी और एनसीबी ने गुजरात के बंदरगाह पहुंचने से पहले ही इस खेप को पकड़ लिया. इस दौरान ड्रग माफिया को भी गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
इंडियन नेवी ने पकड़ी ड्रग्स की खेप.
इंडियन नेवी ने पकड़ी ड्रग्स की खेप.

भारतीय नौसेना की खुफिया इकाई ( Naval Intelligence) और NCB ने एक संयुक्त अभियान में अरब सागर में अब तक का सबसे बड़ा ड्रग्स कन्साइनमेंट पकड़ा है. नौसेना और NCB ने अरबी समुद्र में 2600 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की है. इस ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से कीमत तकरीबन 12,000 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, जब्त की गई ड्रग्स ईरान से आ रही थी. गुजरात में बंदरगाह पर पहुंचने से पहले ही इस ड्रग्स को जब्त कर लिया गया. 2600KG ड्रग्स के साथ पकड़े गए माफिया को कोची के बंदरगाह ले जाया गया, जहां NCB और नौसेना मामले में आगे की जांच शुरू करेगी. अब इस बात का पता लगाया जा रहा है कि इस पूरे ड्रग्स रैकेट में कौन-कौन शामिल था.

इंडियन नेवी ने अरब सागर में पकड़ी 12 हजार करोड़ की ड्रग्स, ईरान से लाई जा रही थी खेप

भारतीय नौसेना की Naval Intelligence यूनिट को एक इनपुट मिला था. इसमें कहा गया था कि अरबी समुद्र के रास्ते कुछ ड्रग्स माफिया भारत के किसी समुद्री तट पर ड्रग्स डिलीवर करना चाहते है. इसी इनपुट के आधार पर नौसेना और NCB ने एक संयुक्त ऑपरेशन को अंजाम दिया और करोड़ों की ड्रग्स की खेप पकड़ी.

नेवी और एनसीबी ने एक ड्रग माफिया को भी पकड़ा

Advertisement

नौसेना जहाज (INS TEG F-45) ने यह ड्रग्स कन्साइनमेंट अरेबियन सी एरिया में पकड़ी है. अधिकारियों ने एक ड्रग्स माफिया को भी गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि सूडान में भारतीयों को रेस्क्यू करने के लिए INS TEG को तैनात किया गया था. इसी बीच सभी भारतीयों को सूडान से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ने के बाद INS TEG ने इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया.

इंडियन नेवी ने अरब सागर में पकड़ी 12 हजार करोड़ की ड्रग्स, ईरान से लाई जा रही थी खेप

पहले भी पकड़ी जा चुकी है ड्रग्स की खेप

इससे पहले भी भारतीय नौसेना की Naval Intelligence यूनिट ने फरवरी 2022 में 2000 करोड़ की ड्रग्स की खेप पकड़ी थी. गुजरात के सटे हुए समुद्री इलाकों में कई बार करोड़ों की ड्रग्स पकड़ी जा चुकी है, लेकिन इस बार यह समुद्री रास्ते से भारत लाए जाने वाला अब तक का सबसे बड़ा ड्रग्स कन्साइनमेंट है.

गुजरात एटीएस ने राजकोट से 217 करोड़ की हेरोईन के साथ नाइजीरियन को पकड़ा

गुजरात एटीएस को कुछ दिन पहले खुफिया इनपुट मिला था. इसमें कहा गया था कि एक अंजान पार्सल आया है. वह पार्सल पिछले कुछ दिनों से राजकोट के पडधरी के पास एक जगह पर रखा गया. हालांकि उसकी डिलीवरी के लिए कोई नहीं आया. पुलिस ने इस जगह पर निगरानी रखना शुरू कर दिया.

इसी बीच अचानक एक नाइजीरियन शख्स वहां पार्सल की डिलीवरी लेने पहुंची. इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पुलिस ने जब पार्सल खोला तो उसमें से 31KG ड्रग्स बरामद हुआ. इस ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 217 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

Advertisement

एसपी एटीएस अहमदाबाद सुनील जोशी ने कहा कि फिलहाल पुलिस को जानकारी मिली है कि ये पार्सल पाकिस्तान से भारतीय जल सीमा के जरिए गुजरात में लाया गया था. यहां से आगे दिल्ली जाना था. अब पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है.

मुंबई पुलिस ने भी पेडलर के पास से बरामद की 68 लाख की ड्रग्स

मुंबई की एंटी नारकोटिक्स सेल ( ANC) की आजाद मैदान यूनिट ने मुंबई के विक्रोली इलाके से ड्रग्स बेचने आए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इस 23 वर्षीय आरोपी के पास से 330 ग्राम MD ड्रग्स बरामद की गई. बरामद ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 68 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ  NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है.

Advertisement
Advertisement