कोटेश्वर इलाके में रविवार को स्थानीय मछुआरों को सीमा सुरक्षा बल के एक जवान शव मिला, जो शनिवार को लक्की नाला संकड़ी खाड़ी में नियमित अभ्यास के दौरान डूब गया था.
एक बीएसएफ अधिकारी ने कहा, 'शनिवार को डूब जाने के बाद लापता हो गए बीएसएफ जवान का शव रविवार को कच्छ जिले में लखपत तहसील के कोटेश्वर इलाके में मछुआरों को मिला. उसकी पहचान पीपल कुट्टी के रूप में हुई. पीपल तमिलनाडु के रहने वाले थे.'
गौरतलब है कि शनिवार को बीएसएफ के नियमित अभ्यास के दौरान दो जवान डूब गए थे. इनमें सब इंसपेक्टर डीएस राठौड़ का शव शनिवार को ही मिल गया था.