जीएसटी के विरोध में पिछले कई दिनों से देशभर में कपड़ा व्यापारियों ने विरोध करते हुए हड़ताल का ऐलान किया है. आज सूरत के कपड़ा व्यापारी जीएसटी के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतरे तभी इकट्ठा हुए कपड़ा व्यापारियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
दरअसल कपड़ा व्यापारियों में दो गुट हो गए हैं. जिसमें एक गुट ने अपना व्यापार चालू रखा लेकिन किसी भी तरहा का बिल ना बना कर अपना विरोध करने वाले थे, जबकि दूसरे व्यापारी जीएसटी के विरोध में व्यापार पुरी तरह बंद करने के समर्थन में थे. बताया यही जा रहा है कि जिस वक्त दूसरे व्यापारियों ने अपने व्यापार-धंधे खोले उसी वक्त दूसरे गुट ने उसे बंद करने के लिये कहा जब नहीं किया गया तो हंगामा शुरू हो गया. तभी इकट्ठी हुई भीड़ को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
कपड़ा व्यापारियों का कहना है कि उनका व्यापार पूरी तरह अनऑर्गनाइज सेक्टर है. जहां क्रेडिट पर पूरा व्यापार चलता है. वैसे में 12 प्रतिशत तक की जीएसटी वो कैसे. इसी बात पर कपड़ा व्यापारी अपना विरोध कर रहे हैं.