scorecardresearch
 

घंटों के सर्च ऑपरेशन के बाद पकड़ा गया गुजरात सचिवालय में घुसा तेंदुआ

गुजरात सचिवालय में रविवार की रात एक तेंदुआ घुस आया. सीसीटीवी फुटेज से तेंदुए के आने का पता चला. तेंदुआ बेहद शातिर तरीके से सचिवालय के गेट के नीचे से अंदर घुस आया.

Advertisement
X
सचिवालय में घुसता तेंदुआ.
सचिवालय में घुसता तेंदुआ.

Advertisement

गुजरात में बेहद सख्त सुरक्षा वाले सचिवालय में रविवार की रात अचानक हड़कंप मच गया. सचिवालय में एक तेंदुआ बेरीकेडिंग के नीचे से अंदर घुस आया. सुरक्षाकर्मियों को सचिवालय में तेंदुए की खबर मिली तो सभी के होश उड़ गए. तेंदुए को पकड़ने के लिए सुबह से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. दोपहर में तेंदुए को सचिवालय के पीछे के इलाके से दबोच लिया गया.

सुरक्षाकर्मियों को सीसीटीवी की तस्वीरें देखकर पहले तो लगा कि गेट नंबर सात से कोई कुत्ता अंदर घुस रहा है. लेकिन जब और करीब से जानवर को देखा तो उनके होश उड़ गए. तेंदुए के सचिवालय में घुसने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई.

बेहद दबे पांव से तेंदुआ गेट के नीचे से घुसा और कुछ ही पल में ओझल हो गया.

Advertisement

सचिवालय में तेंदुए को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वन विभाग की टीम को बुलाया गया है. 100 से ज्यादा वन विभाग के लोग सचिवालय के अंदर मौजूद हैं.

तेंदुए को पकड़ने के लिए बड़ा सा पिंजड़ा भी मंगवाया गया है. फिलहाल किसी को भी सचिवालय के अंदर घुसने नहीं दिया जा रहा. ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि अगर सचिवालय में तेंदुआ है, तो उसे पकड़ लिया जाए. तेंदुआ अभी कहां है, इसके बारे में किसी को कुछ भी नहीं पता.

सचिवालय में काम करने वाले लोगों का कहना है कि आसपास जंगल का इलाका है. हो सकता है कि ये तेंदुआ भटककर यहां आ गया हो.

सुबह कई घंटे चले सर्च ऑपरेशन के बाद फॉरेस्ट सेक्रेटरी ने दावा किया था कि सचिवालय परिसर से तेंदुआ निकल गया है. लेकिन तेंदुआ सचिवालय के पीछे के इलाके में ही छिपा बैठा था. दोपहर में काफी मशक्कत के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने तेंदुए को दबोच लिया.

Advertisement
Advertisement