Gujarat News: सूरत के उमरा इलाके के एक प्राइवेट स्कूल में 20 साल से काम कर रहे लाइब्रेरियन को 2 छात्राओं से छेड़छाड़ करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. स्कूल की दो छात्राओं ने कहा कि जब वे लाइब्रेरी में पहुंचीं तो लाइब्रेरियन ने उनके साथ छेड़खानी की. उनके शरीर पर गलत जगह टच किया. जिसके बाद अभिभावकों ने पुलिस से संपर्क किया और पुलिस ने स्कूल पहुंचकर सीसीटीवी की जांच की तो सब स्पष्ट हो गया.
इस बारे में छात्राओं ने बताया कि स्कूल में पहले पुलिस की 'SHE' टीम ने उनको 'गुड टच और बैड टच' का पाठ पढ़ाया था और कहा था कि जब ऐसा कुछ हो, तब तुरंत अपने माता-पिता को जानकारी दें. छात्राओं ने इसी का पालन करते हुए अपने अभिभावकों को यह जानकारी दी और पुलिस शिकायत दर्ज कराई.
डीसीपी विजय सिंह गुर्जर ने बताया कि उमरा पुलिस ने POCSO (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) और छेड़छाड़ की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. छात्राएं जब लाइब्रेरी जाती थीं, तब यह विजय पटेल उनके साथ छेड़खानी करता था.
जब छात्राओं से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि लाइब्रेरियन उन्हें गलत तरीके से टच करता था. जिसके बाद पुलिस ने स्कूल में जाकर सीसीटीवी से जांच की तो बच्चियों की बात सच निकली.
आरोपी ने पहले तो मना किया था, पर सीसीटीवी दिखाने के बाद उसने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया. पुलिस ने गंभीर धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ कारवाई की है.