scorecardresearch
 

Ahmedabad: साबरमती जेल से आजीवन कारावास का कैदी फरार, इलाज के लिए गया था अस्पताल

अहमदाबाद की साबरमती जेल से आजीवन कारावास की सजा काट रहा कैदी मनुजी ठाकोर फरार हो गया. इलाज के लिए जेल अस्पताल भेजे गए मनुजी 5:30 बजे तक नहीं लौटा. जेल प्रशासन ने खोजबीन के बाद रानिप पुलिस में मामला दर्ज कराया गया. पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा एक कैदी फरार हो गया. इस घटना की एफआईआर रानिप पुलिस स्टेशन में जेलर बाबूभाई प्रजापति द्वारा दर्ज कराई गई. फरार कैदी की पहचान मनुजी ठाकोर (36) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से पाटन का रहने वाला है. पुलिस का कहना है कि जल्द फरार कैदी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Advertisement

अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल से कैदी नंबर 15502 के भागने के मामले में ग्रुप 2 जेलर बाबूभाई प्रजापति द्वारा दर्ज एफआईआर के अनुसार, 10 जनवरी को जब वे ओपन जेल में ड्यूटी पर थे. इस दौरान हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा कैदी मनुजी ठाकोर की तबीयत खराब हो गई. इसके बाद कांस्टेबल प्रद्युम्न सिंह चौहान के साथ शाम 4:45 बजे सेंट्रल जेल के बाहर स्थित जेल अस्पताल में भेजा गया.

ये भी पढ़ें- अहमदाबाद में नकली दस्तावेज के आरोप में बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ एक्शन, हिरासत में 50 लोग

इलाज के लिए भेजे गए आजीवन कारावास के कैदी मनुजी ठाकोर के शाम 5:30 बजे तक वापस नहीं आने पर कांस्टेबल प्रद्युम्न सिंह चौहान और वनेसिंह ने जेलर को इसकी जानकारी दी. अहमदाबाद सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे मनुजी ठाकोर के लापता होने की खबर सुनकर कांस्टेबल प्रद्युम्न सिंह चौहान और वनेसिंह को खुली जेल में बंद कैदियों की संख्या गिनने को कहा गया. खुली जेल में 14 कैदी रखे गए थे, लेकिन गिनती करने पर एक कैदी गायब मिला. यानी मौजूद कैदियों की संख्या 13 थी. जो कैदी नहीं मिला वह मनुजी ठाकोर था.

Advertisement

राणिप पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई FIR

जेलर ने कैदी मनुजी ठाकोर के लापता होने की सूचना जेल के डिप्टी सुप्रीटेंडेंट और सीनियर को दी. इसके बाद कैदी मनुजी ठाकोर की जेल के अंदर और आसपास तलाश की गई, लेकिन वह कहीं नहीं मिला. अंत में सेंट्रल जेल के जेलर ने आजीवन कारावास के आरोपी के फरार होने की शिकायत राणिप पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई. राणिप पुलिस का कहना है कि आरोपी की आसपास के इलाके में तलाश की गई है. आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए हैं. स्थानीय पुलिस के साथ अन्य एजेंसियों की भी मदद ली जा रही है. बहुत जल्द फरार कैदी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement