scorecardresearch
 

गुजरातः भावनगर में इंसान को खा गया शेर, चबाया आधा शरीर

इससे पहले देवलिया फॉरेस्ट रेंज में 2 शेरों ने 3 वन कर्मचारियों पर हमला कर दिया था. इसमें एक की मौत हुई थी, जबकि दो बुरी तरह घायल हुए थे.

Advertisement
X
शेर का शिकार हुआ मछुआरा (फोटो-गोपी घांघर)
शेर का शिकार हुआ मछुआरा (फोटो-गोपी घांघर)

Advertisement

गिर जंगल के शेर अब जंगल तक ही सीमित नहीं रहे. अब ये आसपास के चार जिलों में फैल चुके हैं. भावनगर के महुआ तहसील के पिगलेश्वर में बुधवार देर रात एक शेर ने यहां से गुजर रहे एक शख्स पर हमला कर दिया. 37 साल का रामभाई चुडासमा नाम का मछुआरा रात के वक्त अपने घर लौट रहा था. उसी वक्त करीबन 2 बजे शेर ने हमला कर दिया. इसमें उनकी मौत हो गई. उनका क्षत विक्षत शव बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि उनका आधा शरीर शेर खा गया था.

इस हमले के कारण पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. गांव में शेर की वजह से भय का माहौल है. वन विभाग के कर्मचारियों ने शेर को पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है. हालांकि अब तक शेर को पकड़ा नहीं जा सका है. लोगों का मानना है कि शेर एक बार अगर इंसान का खून चख लेता है तो वो इंसान पर हमला करने का आदी हो जाता है. इस कारण गांव में डर का माहौल बना हुआ है. हाल ही में देवलिया फॉरेस्ट रेंज में 2 शेरों ने तीन वन कर्मचारियों पर हमला कर दिया था. इसमें एक की मौत हुई थी, जबकि दो बुरी तरह घायल हो गए थे.

Advertisement

पिछले महीने भी ऐसी ही घटना एक घटना हुई थी जब गिर के जंगल में दो आदमखोर शेरों ने वनकर्मियों पर हमला कर दिया था. हमले में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दो बुरी तरह जख्मी हो गए थे. हुआ यूं कि शेर ने सबसे पहले एक वनकर्मी पर हमला किया. इस वनकर्मी को बचाने के लिए दो साथी वहां पहुंचे. इससे शेर उग्र हो गए और हमला कर दिया. घायल वन कर्मचारी को जूनागढ़ के सिविल अस्पताल में ले जाया गया.

Advertisement
Advertisement