गुजरात के अमरेली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां शेर ने एक बच्चे पर हमला कर दिया और बच्चे को खा लिया. जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश का एक परिवार अमरेली के पनिया गांव में बबूल के पेड़ काटने का काम कर रहा था, इस दौरान उनके तीन बच्चे पानी भरने पास की नदी पर गए थे. इसी बीच वहां पर अचानक शेर की दहाड़ सुनाई दी. जिससे 2 बच्चे भाग गए लेकिन एक बच्चे को शेर ने दबोच लिया और इतना बुरा काटा की बच्चे के टुकडे-टुकडे हो गए. वहीं, परिजन जब बच्चे को बचाने पहुंचे तो उन्हें सिर्फ सिर, पैर और कुछ हड्डियां ही मिली.
पिछले अक्टूबर महीने में भी अमरेली के जिकाद्री गांव में एक पांच साल के बच्चे पर शेरनी ने हमला किया था और मार डाला था. इसके बाद शेर के हमले की यह दूसरी घटना है. फिलहाल वन विभाग ने कहा कि हमें जानकारी मिली, उसके बाद हमारी टीम ने 2 घंटे के अंदर शेर का रेस्क्यू कर लिया. रेस्क्यू के बाद शेर को क्रांकच एनीमल केर सेन्टर में भेजा गया है जहां पर उसकी जांच होगी.
मनुष्य पर हमले की वजह से उसका परीक्षण किया जाएगा और जब तक वह ठीक नहीं होता, तब तक उसे एनीमल केयर सेन्टर में ही रखा जाएगा. जिस बच्चे को शेर काटकर खा गया, उसका नाम राहुल बारीया था और वह 7 साल का था. जानकारी के अनुसार बच्चे के पिता नारू बारिया और अन्य मजदूर यहां बबूल के पेड़ काटने का काम करने आए हैं.
शेरों के इस इलाके में ये मजदूर झोपड़ी बनाकर खुले आसमान के नीचे रहते हैं. रात में इलाके में शेरों की दहाड़ के बावजूद वे सीमा से नहीं हटे. परिवार के मुताबिक सुबह राहुल दो अन्य लड़कियों के साथ एक बर्तन में पानी भरने के लिए पास की नदी पर गया था. इसी समय नदी के किनारे एक शेर उनका शिकार करने के लिए दौड़ा. दोनों लड़कियां भागने में सफल रहीं, लेकिन शेर राहुल को लेकर बबूल के पेड़ के पास गया और उसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए. परिवार ने खोजबीन की तो उन्हें केवल राहुल का सिर और पैर के निचले हिस्से की हड्डियां ही मिली.