गुजरात के ऊना के नाधेर गांव में बुधवार को एक शेर का बच्चा अपने परिवार से बिछड़ कर खेत तक आ पहुंचा, जिसके बाद लोगों ने जंगल विभाग की सहायता से उसके परिवार से बच्चे का मिलन करवाया. गांव के जंगल से जुड़े होने के कारण यहां रोजाना जानवरों के शहरी इलाके में आने की खबर आती रहती हैं.
शेर के बच्चे के खेत में पहुंचने के बाद गांव वालों ने वन विभाग के साथ उसके परिवार को ढूढ़ना शुरू किया, जिसके बाद पता चला कि गांव के पास ही शेर और शेरनी अपने 8 बच्चों के साथ रहे रहे थे और बच्चा वहीं से आया था. वन विभाग के मुताबिक शेर का बच्चा दो से तीन महीने का था.