scorecardresearch
 

जब हाइवे पर आ गया शेर का पूरा परिवार

हाइवे के बीचों-बीच बैठे दोनों शेरों ने कुछ वक्त के लिए भले ही ट्रैफिक रोक दिया, लेकिन शेर का पूरा परिवार यानी शेर, शेरनी ओर उसके बच्चे को देखने के लिए हाइवे से निकलने वाले लोगों के बीच होड़ मच गई

Advertisement
X
हाइवे पर बैठे शेर और शेरनी
हाइवे पर बैठे शेर और शेरनी

Advertisement

अमरेली जिले के पीपावाव पोर्ट के स्टेट हाइवे पर एक सिंह का पूरा परिवार शनिवार लोगों को दिखा. ये परिवार हाइवे के ठीक बीचों-बीच बैठ गया था, जिसके चलते कुछ वक्त के लिए यहां वाहनों की आवाजाही रोकनी पड़ी. हालांकि हाइवे पर वाहन चलाने वाले लोगों को भी काफी अफरा-तफरी देखने को मिली. शेर के हाइवे पर आ जाने से शेर की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हुए हैं.

हाइवे के बीचों-बीच बैठे दोनों शेरों ने कुछ वक्त के लिए भले ही ट्रैफिक रोक दिया, लेकिन शेर का पूरा परिवार यानी शेर, शेरनी ओर उसके बच्चे को देखने के लिए हाइवे से निकलने वाले लोगों के बीच होड़ मच गई. शेर के पूरे परिवार के आ जाने से आसापास के गांव में दहशत फैल गई है.

दरअसल कई बार ये जानकारी मिली है कि शेर हाइवे पर चल रहा था और उसकी वाहनों से टक्कर के दौरान मौत हो गई. ये पहली बार नहीं है कि शेर रास्ते पर आ गये. अक्सर रात के वक्त शेर इन इलाकों में देखने को मिलते हैं. पिछले दिनों में शेरों के जंगल छोड़ रिहाइशी इलाकों में देखे जाने की वारदात काफी बढ़ी है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement