गुजरात में स्थानीय निकायों के महत्वपूर्ण चुनाव के लिए मतगणना जारी है. मतगणना के रुझानों में गुजरात और केंद्र में सत्तरूढ़ बीजेपी को जबरदस्त बढ़त मिलती हुई दिख रही है. बीजेपी सभी 6 निकायों में बहुमत के करीब है.
सूरत (कुल सीटें-116): बीजेपी को 37 कांग्रेस को 23 सीटों पर बढ़त
वड़ोदरा (कुल सीटें-76): बीजेपी को 30, कांग्रेस को 18 सीटों पर बढ़तराजकोट (कुल सीटें-72): बीजेपी को 40, कांग्रेस को 30 सीटों पर बढ़त
जामनगर (कुल सीटें-64): बीजेपी को 38, कांग्रेस को 20 सीटों पर बढ़त
भावनगर (कुल सीटें-52): बीजेपी को 34, कांग्रेस को 18 सीटों पर बढ़तबीजेपी का जश्न
बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गुजरात के अलग-अलग इलाकों में जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया है. बीजेपी की विजयी उम्मीदवार मीनाक्षी बेन पटेल ने कहा कि यह बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं की जीत है. हमारा फोकस विकास पर था और मोदी जी ने यहां जो विकास कार्य किए, उससे हम आगे निकल गए.
कांग्रेस के लिए खुशखबरी
इस बीच, अहमदाबाद जिला पंचायत चुनावों में कांग्रेस के लिए अच्छी खबर आई है. अहमदाबाद जिला पंचायत में कांग्रेस की जीत हुई है. कांग्रेस को 18 सीटें मिली हैं जबकि बीजेपी को 16.
छह नगर निगमों के लिए मतदान 26 नवम्बर को हुआ था जबकि 31 जिला पंचायतों, 230 तालुका पंचायतों और 56 नगर पालिकाओं के लिए मतदान 29 नवम्बर को हुआ था. छह नगर निगमों में मात्र 45 प्रतिशत मतदान हुआ था लेकिन अन्य स्थानों पर यह 60 प्रतिशत से अधिक था.
इस चुनाव को बीजेपी और मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल के लिए एक चुनौती के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि यह पटेल आरक्षण आंदोलन के बाद हो रहा है. नरेंद्र मोदी की जगह आनंदीबेन के मुख्यमंत्री बनने के बाद यह पहला बड़ा चुनाव है.
सभी छह नगर निगम पर बीजेपी का कब्जा
पटेल समुदाय को ओबीसी कोटे में शामिल करने की मांग कर रहे पटेल नेताओं ने चुनाव से पहले समुदाय के सदस्यों से बीजेपी के खिलाफ और कांग्रेस को वोट करने की अपील की थी. वर्तमान समय में सभी छह नगर निगमों- अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट, जामनगर और भावनगर पर बीजेपी का नियंत्रण है. ग्रामीण एवं अर्धशहरी क्षेत्रों में अन्य स्थानीय निकायों में अधिकतर पर भी बीजेपी का नियंत्रण है.
दो मतदान केंद्रों पर हुआ दोबारा मतदान
मंगलवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने दाहोद और महिसागर जिलों में एक-एक मतदान केंद्र पर फिर से मतदान कराया था. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव एम वी जोशी ने कहा, ‘गत रविवार को कुछ लोग दाहोद के जालोद तहसील के घोडिया गांव में एक बूथ में जबर्दस्ती घुस गए थे और ईवीएम मशीन तोड़ दी थी जब जिला एवं तालुका पंचायतों के लिए मतदान चल रहा था. इसी तरह की घटना महिसागर में संतरामपुर के नानी भुगेडी गांव में हुई थी.’घोडिया में 854 पंजीकृत मतदाता हैं जबकि नानी भुगेड़ी में 921 मतदाता हैं.