scorecardresearch
 

बिजली गिरने का वीडियो आया सामने, खेत में काम रहे 4 मजदूरों पर गिरी, एक की मौत

साबरकांठा में बिजली गिरने का लाइव वीडियो सामने आया है. जिस वक्त बिजली गिरी, उस वक्त 4 मजदूर खेतों में काम कर रहे थे, जिसके चलते एक की मौत हो गई. जबकि एक घायल है. जिसको इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

भारत में आकाशीय बिजली गिरने से हर वर्ष हजारों की संख्या में लोग मारे जाते हैं. इसी बीच गुजरात के साबरकांठा जिले में सोमवार को खेत में काम कर रहे 4 मजदूरों पर आकाशीय बिजली गिर गई. जिससे एक मजदूर की मौत हो गई और जबकि 2 बच गए. वहीं एक बुरी तरह घायल हो गया. जिसको इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. 

Advertisement

बिजली गिरते ही जल गई आग

साबरकांठा जिले में खेतों में काम रहे मजदूरों पर बिजली गिरने का लाइव वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे खेतों में काम कर रहे मजदूरों पर बिजली गिरी. जिस वक्त बिजली गिरी उस वक्त खेतों में आग से जैसे तेज चमक उठ गई. आपको बता दें कि गुजरात में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से कहा गया है कि राज्य में 31 जुलाई से पहले बारिश से राहत नहीं मिलेगी. 

यह भी पढ़ें: राजतिलक: साबरकांठा की जनता किसे करेगी वोट? देखें आजतक का 'हेलिकॉप्टर शॉट'

प्री मानसून के चलते देश के अलग-अलग हिस्सों में हो रही है बारिश

प्री मानसून के चलते देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते कई राज्यों में बाढ़ भी आ गई है. बारिश के चलते आई बाढ़ से सबसे ज्यादा असम प्रभावित है. हालांकि गुरुवार को सुधार हुआ है, क्योंकि प्रमुख नदियों का जलस्तर कम हो गया है और नौ जिलों में बाढ़ से प्रभावित लोगों की संख्या घटकर 66267 रह गई है.

Advertisement

असम आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के बुलेटिन में कहा गया है कि गुरुवार को किसी व्यक्ति की जान नहीं गई, लेकिन बाढ़, भूस्खलन, तूफान और बिजली गिरने से मरने वालों की संख्या 114 बनी हुई है. बुलेटिन में कहा गया है कि 10 जिलों में प्रभावित लोगों की संख्या बुधवार के अनुमान 69671 से घटकर 66267 हो गई है.

मोरीगांव, धेमाजी, होजई, डिब्रूगढ़, शिवसागर, नागांव, गोलाघाट, गोलपाड़ा और जोरहाट अब बाढ़ प्रभावित जिलों की सूची में हैं. प्रभावित राजस्व सर्किलों की संख्या 21 बनी हुई है और बाढ़ के पानी में डूबे गांवों की संख्या पिछले दिन के 190 से घटकर 184 हो गई है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement