scorecardresearch
 

गुजरातः पंचायत चुनाव में जीत पर बोले PM मोदी- BJP के प्रति विश्वास के लिए जनता को नमन

गुजरात में नगर निगम के बाद तहसील, जिला पंचायत और नगरपालिका चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को शानदार जीत मिली है. पीएम मोदी ने कहा, 'गुजरात के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र ने सर्वसम्मति से विकास पर मुहर लगाई है. सरकार के जनहित के कार्यों ने लोगों के दिलों में जगह बनाई है.

Advertisement
X
PM नरेंद्र मोदी ने गुजरात में बीजेपी की जीत पर बधाई दी (फाइल-पीटीआई)
PM नरेंद्र मोदी ने गुजरात में बीजेपी की जीत पर बधाई दी (फाइल-पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पालिका चुनाव में बीजेपी ने हासिल की जोरदार जीत
  • 'बीजेपी के प्रति विश्वास, स्नेह के लिए जनता को नमन'
  • सरकार के कार्यों ने लोगों के दिलों में जगह बनाईः PM मोदी

गुजरात में नगर निगम के बाद तहसील, जिला पंचायत और नगरपालिका चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की शानदार जीत के बाद पार्टी की प्रदेश ईकाई में जश्न का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की जीत पर गुजरात की जनता को बधाई देते हुए कहा कि इन चुनावों के नतीजों ने अपना संदेश स्पष्ट कर दिया है. पूरा प्रदेश विकास, सुशासन और जनकल्याण के एजेंडे के साथ मजबूती से खड़ा है.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्थानीय निकाय में मिली जीत के बाद पहले अंग्रेजी, फिर गुजराती और हिंदी में ट्वीट कर जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा, 'गुजरात के नगरपालिका, तालुका पंचायत और जिला पंचायत चुनावों के नतीजों ने अपना संदेश स्पष्ट कर दिया है. पूरा प्रदेश विकास, सुशासन और जनकल्याण के एजेंडे के साथ मजबूती से खड़ा है. मैं बीजेपी के प्रति अटूट विश्वास और असीम स्नेह के लिए गुजरात की जनता को नमन करता हूं.'

पीएम मोदी ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'गुजरात के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र ने सर्वसम्मति से विकास पर मुहर लगाई है. सरकार के जनहित के कार्यों ने जहां लोगों के दिलों में जगह बनाई है, वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत रंग लाई है. हमारी पार्टी गुजरात के सभी भाई-बहनों की प्रगति और राज्य की उन्नति के लिए काम करती रहेगी.'

Advertisement

जीत पर अमित शाह ने गुजराती में ट्वीट कर पार्टी को बधाई दी. इस बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 'मैं स्थानीय निकाय चुनावों में विकास और विश्वास की प्रतीक 'भाजपा' में पुनः विश्वास प्रकट करने के लिए गुजरात की जनता को हृदय से धन्यवाद देता हूं. इस अभूतपूर्व जीत के लिए प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल और मुख्यमंत्री विजय रुपाणी व सभी ऊर्जावान कार्यकर्ताओं को मेरी बधाई.'

नड्डा ने अपने अगले ट्वीट में कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश-प्रदेश प्रगति के नित नए मापदंड स्थापित कर रहा है. जनता के इस निर्णय ने सिद्ध किया है कि प्रदेशवासियों ने लोककल्याण की नीतियों में अपना अटूट विश्वास बनाए रखा है और जनता का केंद्र व प्रदेश सरकार पर भरोसा और मजबूत हुआ है.'

 

Advertisement
Advertisement