गुजरात के पोरबंदर नौसेना बेस के पास तेज धमाके की आवाज सुनाई दी है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है.
शुरुआती जानकारी के अनुसार सिर्फ धमाके की आवाज की खबर है. इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया है. लोकल पुलिस के साथ आईजी, एसएसपी समेत सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वहां पहुंच गए है. अभी तक किसी भी तरह कि कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है.
हालांकि, नेवी ने विस्फोट की खबर को गलत बताया और कहा कि यह एक पटाखे कि आवाज थी.
Heavy security outside Porbandar Naval base after reports of an explosion, Navy has now clarified that sound was of firecrackers pic.twitter.com/nWNbzvtsy4
— ANI (@ANI_news) October 7, 2016