scorecardresearch
 

लव जिहाद में फंसाकर किया था नाबालिग का रेप, पुलिस ने गिरफ्तार किया आरोपी

पीड़िता जब नाबालिग थी तब उसके साथ आरोपी ने रेप किया था और अश्लील वीडियो बनाया था. पांच सालों तक आरोपी पीड़िता और उसके परिवार को ब्लैकमेल करता रहा. पीड़ित ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

गुजरात के नवसारी से लव जिहाद का मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने मुस्लिम युवक को लड़की से बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पीड़िता जब नाबालिग थी तब उसके साथ आरोपी ने रेप की घटना को अंजाम दिया था. और अश्लील वीडियो बनाया था. बीते 5 साल से वह पीड़िता को ब्लैकमेल कर रहा था. आरोपी ने पीड़िता के मंगतेर को भी रेप वाला अश्लील वीडियो भेजा था. इसके कारण पीड़िता की सगाई टूट गई थी.

Advertisement

दरअसल, नवसारी के खेरगाम के रहने वाले असीम निज़ाम शेख ने पांच साल पहले लड़की का रेप किया था. उस समय पीड़िता नाबालिग थी. आरोपी ने रेप का वीडियो भी बनाया था. इसके बाद आरोपी ने पीड़िता और उसके परिवार को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था.

दोस्त से शादी करने का बनाया दबाव

असीम निज़ाम शेख को लगा कि अगर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत कर दी तो वह वह फंस जाएगा. उसने रेप वाला  वीडियो पीड़िता के परिवार को भेजा. साथ ही पीड़िता को मर्डर के आरोप में जेल में बंद अपने दोस्त रौनक पटेल से शादी करने के लिए दबाव बनाया.

इसी बीच पीड़िता की सगाई हो गई. आरोपी ने उसकी सगाई तुड़वा दी. उसने पीड़िता के मंगेतर को रेप वाला वीडियो भेज दिया. इसके बाद मंगेतर ने पीड़िता से अपनी सगाई तोड़ दी. आरोपी असीम निज़ाम शेख लगातार पीड़िता और उसके  परिवार को ब्लैकमेल करता रहा था.

Advertisement

आरोपी असीम निज़ाम शेख शादीशुदा है और उसके चार बच्चे भी हैं. वहीं, जिस युवक से वह पीड़िता को शादी करने के दबाव बना रहा था वह युवक भी हत्या के मामले में जेल में बंद था. वह हाल ही में पैरोल पर बाहर आया और अब फरार चल रहा है.

पीड़िता ने दर्ज कराई थी निजाम शेख के खिलाफ शिकायत

पीड़िता और उसके परिवार ने हिम्मत दिखाते हुए 23 जून 2023 को आरोपी के खिलाफ खेरगाम पुलिस स्टेशन रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामले कि गंभीरता को देखते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम धारा 376 और 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज की थी.

 एक आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी- SP

नवसारी एसपी रुशिकेश उपाध्याय ने बताया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद दोनों आरोपी अंडरग्राउंड हो गए थे. इसके बाद आरोपी निजाम शेख के बारे में जानकारी मिली की वह जयपुर से मुंबई आया है और यहां होटल में रुका है. पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया. पोक्सो अदालत ने आरोपी को नौ दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है. शेख के साथी की तलाश जारी है. एसपी ने आगे बताया कि शेख पर शराब तस्करी, मारपीट और अवैध तरीके से पैसे उधार देने सहित 18 मामले दर्ज है.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement