गुजरात के सूरत से एक लव जिहाद का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एक ऑटो मकैनिक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम से एक हिंदू नाबालिग लड़की से दोस्ती की फिर उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया. इसके बाद उसे घुमाने फिराने के बहाने अलग-अलग होटल ले गया. अभी तक रेप की पुष्टी नहीं हुई है, पुलिस लड़की का मेडिकल करवा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई करेगी.
बताया जा रहा है कि इंस्टाग्राम पर बात करने के बाद आरोपी लड़की से मिलने सूरत आया और एक होटल में उसके साथ अपना जन्मदिन मनाया. यहां से वो लड़की को अपने साथ मुंबई ले गया. इसके बाद दोनों अजमेर गए. इस बीच नाबालिग लड़की के परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने दोनों को पकड़ने के लिए उनका फोन सर्विलांस पर लगाया और इनकी लोकेशन अहमदाबाद के कालूपुर रेलवे स्टेशन पर मिली. वहां से आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया और नाबालिग को छुड़ाकर उसे परिजनों सौंप दिया.
लव जिहाद में नाबालिग लड़की को प्रेम जाल में फंसाया
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किडनैप और पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ करने में जुटी है. आरोपी मुशेद जमशेद मणियार महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले का रहने वाला है. आरोपी ने इंस्टाग्राम पर कट्टर मुस्लिम के नाम से आईडी बनाई हुई है.
रेप की पुष्टी होने के बाद अलग से धाराएं जोड़ी जाएंगी
इस मामले पर एसीपी वीआर मल्होत्रा का कहना है कि दोनों पिछले साल इंस्टाग्राम पर मिले थे. तभी से इनकी बातचीत हो रही थी. आरोपी के खिलाफ आईपीसी 363, 366 और पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. लड़का मुस्लिम समाज का है उसकी उम्र 21 साल है, वह कोपर गांव में अपने मामा की ऑटो गैरेज में काम करता है. रेप की पुष्टी होने के बाद अलग से धाराएं जोड़ी जाएंगी.