scorecardresearch
 

शादीशुदा 3 बच्चों की मां के थे दो युवकों से अफेयर, फिर दोनों प्रेमियों ने मिलकर किया ये काम

वडोदरा पुलिस ने एक हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया मृतक महिला का दोनों से प्रेम प्रसंग था. वह दोनों से शादी करना चाहती थी. पर दोनों प्रेमी उससे दूर रहना चाहते थे. शादी का दबाव बनाता देख दोनों प्रेमियों ने प्रेमिका को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और वैलेंटाइन डे पर गला घोंट दिया.

Advertisement
X
चमेली (फाइल-फोटो)
चमेली (फाइल-फोटो)

गुजरात के वडोदरा से हत्या का बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां दो प्रेमियों ने मिलकर अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी और उसकी लाश को पुल से नीचे फेंक दिया. जानकारी के मुताबिक प्रेमिका शादीशुदा थी और उसके तीन बच्चे हैं. वह पति से अलग रह रही थी. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि महिला की हत्या गला घोंटने से हुई थी. वडोदरा सिटी क्राइम ब्रांच और छानी पुलिस की अलग-अलग टीमों ने मिलकर इस केस पर काम किया और आरोपियों तक पहुंच गई. पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह पता लगाना थी कि महिला कौन है?  इसके लिए पुलिस ने मृतक महिला की तस्वीर की बस्तियों में जाकर दिखाई. इस दौरान पुलिस को पता चला कि यह महिला रनौली बस स्टैंड के पास रहती है. पुलिस वहां पहुंची तो उसका घर खाली मिला.

मौके से पुलिस को महिला के आईडी प्रूफ समेत कई जानकारियां मिली और उसका नाम चमेली पता चला. उसके साथ अजय यादव नाम का एक लड़का अजय भी रहता था. जो चार दिन से गायब था. दोनों लिव इन रिलेशन में दिसंबर से साथ रह रहे थे. पुलिस यह पता चला कि अजय यूपी का रहने वाला था. उसे गांव से शादी का प्रस्ताव मिला और वह चमेली को छोड़कर अपने गांव चला गया. इस बात को लेकर दोनों के बीच काफी झगड़ा भी हुआ था. 

Advertisement

कुछ दिन बाद चमेली अपने प्रेमी अजय यादव के दोस्त उदय शुक्ला के संपर्क में आई और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गए. दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने. उदय शादीशुदा था और चमेली उस पर भी शादी करने का दबाव बनाने लगी.  इससे उदय भी काफी परेशान हो गया और चमेली से पीछा छुड़ाने की सोचने लगा. 

उदय ने सारी कहानी अपने दोस्त अजय को बताई फिर दोनों ने चमेली को रास्ते से हटाने का प्लान तैयार किया. इसके लिए उन्होंने वेलेंटाइन डे का दिन चुना. उदय शुक्ला अपनी बाइक पर चमेली को बैठाकर पदमला गांव की मिनी नदी पर ले गया. जहां अजय पहले ही उसका इंताजर कर रहा था. दोनों ने मिलकर चमेली का गला घोंट दिया और शव को पुल से नीचे फेंक दिया. कड़ी छानबीन के बाद पुलिस ने दोनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया. 
 

Advertisement
Advertisement