scorecardresearch
 

गुजरात: श्रद्धालुओं ने 21 हजार दीयों से की मां अंबा की आरती

श्रद्धालुओं ने मां अंबा के पैरों के निशान बनाते हुए करीब 21 हजार दीपकों से पुरे सर्कल में ये आरती की. दीयों की आरती की तस्वीर ड्रोन से ली गई.

Advertisement
X
आरती की तस्वीर ड्रोन से ली गई
आरती की तस्वीर ड्रोन से ली गई

Advertisement

नवरात्रि समापन के मौके पर माता के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है. अष्टमी की रात को गांधी नगर के कल्चर फोरम में श्रद्धालुओं ने हाथों में दीपक लेकर मां अंबा की महाआरती की.

लोगों ने हाथों में दीये लेकर मां अंबा की आरती की. श्रद्धालु ओं ने मां अंबा के पैरों के निशान बनाते हुए करीब 21 हजार दीपकों से पुरे सर्कल में ये आरती की. दीयों की आरती की तस्वीर ड्रोन से ली गई.

साथ ही यहां कई विदेशी गरबा प्रेमी भी पहुंचे. जिन्होंने ट्रेडिशनल कपड़ों के साथ नवरात्रि के गरबे खेले. लड़के और लड़की पुरी तरह पांरपारिक कपड़ों में सजे हुए दिखाई दिए.

Advertisement
Advertisement